देवरिया न्यूज़

कुंभ नहाने वालों का आंकड़ा 55 करोड़ के पार, ये देश की लगभग आधी आबादी

देवरिया। प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ 13 जनवरी से शुरु हुआ है कुंभ को आयोजित हुए एक महीने से ज्यादा समय निकल चुका है। शिवरात्री के अलावा लगभग सभी प्रमुख स्नान भी पूरे हो चुके हैं लेकिन संगम में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला कम नहीं हो रहा है। शुरुआती दिनों में श्रद्धालुओं में जो जोश और उत्साह देखने को मिला था वो अब भी बरकरार है। रोजाना लाखों की संख्या में लोग संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। कुंभ शुरु होने से पहले उत्तर प्रदेश शासन और मेला प्रशासन ने इस कुंभ में 40 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया था। लेकिन 35 से 36 दिनों में ही आंकड़ा 55 करोड़ को पार कर चुका है।

60 करोड़ पहुंच सकती है ये संख्या

शुरुआत में जो अनुमान 40 करोड़ था वह अब पहुंच रहे श्रद्धालुओं को देखते हुए, 60 करोड़ श्रद्धालुओं के अनुमान तक पहुंच चुका है। आपको बता दें महाकुंभ 2025 में अब तक हुए सभी कुंभ का रिकॉर्ड टूट चुका है। इससे पहले किसी भी कुंभ में इतने लोगों ने स्नान नहीं किया है। महाकुंभ विश्व का सबसे बड़ा, सबसे लंबा चलने वाला और सबसे ज्यादा लोगों की भागिदारी वाला धार्मिक आयोजन साबित हो रहा है।

कुंभ की व्यवस्थाओं की हो रही तारीफ

हालांकी मौनी अमावस्या पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ की घटना के बाद कुछ दिन संगम पर लोगों की भीड़ में कुछ कमी देखी गई थी। लेकिन भगदड़ वाली घटना के कुछ देर बाद ही स्नान सुचारु रूप से शुरु हो गया था। कुंभ के लिए योगी सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। महीनों पहले से कुंभ की तैयारियां की जा रही थी। जो भी श्रद्धालु कुंभ पहुंच रहे हैं वो वहां की व्यवस्थाओं से पूरी तरह से संतुष्ट नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि पूरे कुंभ में लोगों के प्रयागराज पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है।

सीएम  योगी ने किया ट्विट

सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लगातार कुंभ पहुंच रहे श्रद्धालुओं का स्वागत कर रहे हैं और उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने लिखा-

 “एकता, आस्था और अध्यात्म, सनातन धर्म की सांस्कृतिक शक्ति हैं। महाकुम्भ-2025, प्रयागराज के माध्यम से पूरा विश्व भारत की विविधता व दिव्यता के सनातन भाव से परिचित हो रहा है।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में तीर्थराज प्रयाग पधार रहे समस्त श्रद्धालु जन माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की पावन त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाकर स्वयं को धन्य कर रहे हैं एवं यहां उपस्थित पूज्य साधु-संतों और धर्माचार्यों का पुण्य आशीष भी ग्रहण कर रहे हैं।

आस्था से ओतप्रोत यह धन्य भूमि सभी का कल्याण करे, भगवान वेणी माधव से यही कामना है।

आपकी शुभेच्छाओं हेतु हार्दिक आभार!”

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *