देवरिया । UPI को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि 1 अप्रैल से Unified Payment Interface (UPI) से लेन-देन महंगा हो जाएगा। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सर्कुलर का हवाला देते हुए बाताया जा रहा है कि UPI के जरिए 2,000 रुपये से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करने पर PPI चार्ज देना होगा। यह खबर इतनी वायरल हुई कि NPCI को इसकी सच्चाई को लेकर अपना रुख साफ करना पड़ा।
मंगलवार यानी 28 मार्च को जारी रिपोर्ट में कहा गया था कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) लगाने की तैयारी में है। इसके तहत UPI के माध्यम से 2,000 से अधिक के ट्रांजैक्शन पर 1.1 फीसदी चार्ज देना होगा। इन खबरों पर NPCI ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि यूपीआई पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, UPI फ्री है।
NPCI ने रिलीज जारी किया प्रेस रिलीज
एनपीसीआई ने बुधवार को जारी प्रेस रिलीज में कहा है कि UPI फ्री… फास्ट… सुरक्षित और निर्बाध है। हर महीने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स और कारोबारियों के लिए 8 अरब रुपये से अधिक लेन-देन बिल्कुल फ्री संसाधित किए जाते हैं। NPCI की ओर से ये रिलीज उन खबरों के बाद जारी की गई है, जिनमें बताया गया था कि UPI से 2000 रुपये से ज्यादा मर्चेंट पेमेंट पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट PPI चार्ज वसूले जाने की आशंका जताई गई थी।