देवरिया न्यूज़

एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार हो रहा अयोध्या रेल्वे स्टेशन, मिलेंगी ये सारी आधुनिक सुविधाएं

देवरिया। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जिस तरह से भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है उसी तेजी से अयोध्या के रेलवे स्टेशन का भी काम चल रहा है। भव्य स्टेशन के भवन में एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाएं दी जाएंगी। रेलवे स्टेशन का काम लगभग 90 फीसदी पूरा किया जा चुका है। 2023 में इसके शुरू होने की पूरी संभावना है।

देश का सबसे बड़ा एयर कॉनकोर्स बनेगा
अयोध्या स्टेशन का डिजाइन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां देश का सबसे बड़ा एयर कॉनकोर्स भी बनेगा। यह एयर कॉनकोर्स प्लेटफार्म 1 से 5 तक को जोड़ेगा जो कि पूरी तरह से कवर्ड रूफ होगा। एयर कॉनकोर्स 63 मीटर का होगा जिसके साथ 12 एस्केलेटर व छह लिफ्ट लगायी जा रही है।

स्टेशन निर्माण के लिए बढ़ाया गया बजट
स्टेशन में दी का रही अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए रेलवे स्टेशन निर्माण के प्रथम फेज के लिए आवंटित बजट को बढ़ाया गया है। पहले 100 करोड़ की राशि पास की गई थी, जिसे बढ़ाकर 131 करोड़ का बजट बढ़ाकर 240 करोड़ रुपये कर दिया गया है। अब तक प्लेटफार्म 1, 2 व 3 का निर्माण पूरा हो गया है। बचे हुए काम के जल्द ही पूरा किए जाने की उम्मीद है।

नए स्टेशन की क्या है खासियत
नए स्टेशन को मंदिर का स्वरूप दिया गया है। यहां उतरते ही यात्रियों को राम जन्मभूमि में प्रवेश करने का अहसास होने लगेगा। यह स्टेशन देश का सबसे ज्यादा सुविधाओं वाला स्टेशन होगा। प्लेटफार्म एक से ही एक बड़े हॉल को कनेक्ट किया गया है। हॉल में प्रवेश के लिए नंबर वाइस गेट लगाए गए हैं। हॉल पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग वेटिंग रूम और डॉरमेट्री बनाए गए हैं। डॉरमेट्री फर्स्ट फ्लोर पर है जो किसी होटल के रूम से कम नहीं लगता। सेकंड फ्लोर पर फूड प्लाजा और शॉपिंग के लिए मॉल की तरह दुकानें होंगी।

बुजुर्गो और दिव्यांगों का रखा गया है ध्यान
स्टेशन के भवन में लगी टाइल्स और आधुनिक लाइटों से भवन की भव्यता और भी बढ़ जाती है। भव्यता के साथ स्टेशन के भवन में बुजुर्गो को लिए लिफ्ट, एस्केलेटर और दिव्यांगों के लिए रैंप बनाए गए हैं। स्टेशन के इस भवन में पीने के लिए साफ पानी के साथ आधुनिक सुविधाओं वाले वॉशरूम भी बनाए गए हैं। पहली बार में यहां आने पर ये कोई रेलवे स्टेशन ना लग कर किसी फाइव स्टार होटल की तरह लगेगा। सरकार ने तो हमारी सुविधा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी अब हमारी भी जिम्मेदारी है की इस स्टेशन को साफ सुथरा रखें।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *