देवरिया। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की रौनक बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग भव्य ड्रोन शो का आयोजन करने वाला है। ड्रोन शो 24, 25 और 26 जनवरी को आयोजित होने वाला है। ड्रोन शो के जरिए मेला क्षेत्र के आकाश में मेक इन इंडिया के ड्रोन अपनी कलाबाजियां दिखाते नजर आएंगे। इस ड्रोन शो में महाकुंभ की आध्यात्म से जुड़ी कथाओं को जीवंत किया जाएगा।
समुद्र मंथन की कथा का होगा प्रदर्शन
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक महाड्रोन शो 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाएंगे। इस ड्रोन शो का मुख्य आकर्षण रहेगी समुद्र मंथन की कथा। साथ ही भगवान शिव के उस प्रसंग को भी दिखाया जाएगा जब उन्होंने संसार को बचाने के लिए विषपान कर लिया था।
3 दिन में ढाई हजार ड्रोन से होगा शो
यह भव्य ड्रोन शो 3 दिनों तक चलने वाला है। इस दौरान अलग-अलग कथाओं को दिखाने के लिए करीब ढाई हजार ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। इस शो को देखने के लिए किसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी। खुले आसमान में होने वाले इस ड्रोन शो को 4 हजार हेक्टेयर में फैले मेले क्षेत्र में करीब 2 हजार हेक्टेयर एरिया से कहीं से भी देखा जा सकता है।
लेजर शो का भी हो रहा आयोजन
ड्रोन शो के अलावा महाकुंभ में लेजर वॉटर स्क्रीन प्रोजेक्शन लाइट और साउंड शो का भी आयोजन किया जा रहा है। इसे भी प्रदेश का पर्यटन विभाग आयोजित करा रहा है। इस शो में टेमफ्लो सिस्टम्स गाजियाबाद ने मॉर्डन टेक्नोलॉजी के जरिए महाकुंभ की प्राचीन गाथाओं को लेजर लाइट्स और म्यूसिक के माध्यम से कुंभ आने वालों के अनुभव को अविस्मरणीय बना दिया है। लेजर शो का आयोजन संगम तट पर बोट क्लब के पास स्थित काली घाट पर होता है। लेजर शो भी बिना शुल्क के रोजाना शाम 7 से 9 बजे के बीच आयोजित होता है। जिसमें 45-45 मिनट के दो शो होते हैं।