देवरिया। दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और धार्मिक आयोजन यानी महाकुंभ (Mahakumbh 2025) की शुभ शुरुआत आज से हो चुकी है। पौष पूर्णिमा के साथ ही श्रद्धलुओं ने संगम पर पहली डुबकी लगाई। आज प्रयागराज में संगम पर ब्रह्म मुहुर्त से ही पहले स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। सिर्फ सुबह तक ही करीब 60 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी। (Mahakumbh 2025) इस दौरान मेला क्षेत्र में हजारों की संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। पुलिस लगातार कंट्रोल रूप में लाउड स्पीकर से भी व्यवस्था बनाए रखने में तत्पर दिखाई दी।
113 ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी
महाकुंभ (Mahakumbh 2025)में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। ऐसे में किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरों से कुंभ की निगरानी कर रही है। पूरे मेला क्षेत्र में 113 AI कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। मेला क्षेत्र के एंट्री पॉइंट पर नजर रखने के लिए 7 रास्तों पर 102 चौकियों का निर्माण किया गया है।
मकर संक्रांति पर पहला शाही स्नान
महाकुंभ (Mahakumbh 2025)का पहला शाही स्नान 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन किया जाएगा। आज किया जा रहा स्नान शाही स्नान नहीं माना जाता। कुंभ 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलेगा इस दौरान कुल 3 शाही स्नान किए जाएंगे। इसके अलावा कुछ विशेष पर्व पर भी स्नान होंगे। शाही स्नान के दिन अखाड़े धूम-धाम से अपनी सवारी लेकर संगम तक पहुंचते हैं और तय क्रम के अनुसार ही डुबकी लगाते हैं। उसके बाद आम श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे।
पीएम ने दी Mahakumbh 2025 की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर सभी देशवासियों को महाकुंभ की बधाई दी है। उन्होंने लिखा- “पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है।”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्विट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्विट कर महाकुंभ की शुरुआत और पौष पूर्णिमा की बधाई दी है। उन्होंने लिखा- “पौष पूर्णिमा की बधाई। विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुम्भ’ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है।
अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। माँ गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें।
महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं।
सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व”
यहां देखें शाही स्नान की तिथियां– https://newsdeoria.com/dates-of-royal-bath-of-maha-kumbh-2025/