देवरिया न्यूज़

Mahakumbh 2025: माघी पूर्णिमा पर कुंभ में लगभग ढाई करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

देवरिया। प्रयागराज महाकुंभ में 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा का पवित्र स्नान किया गया। हिंदू धर्म में माघ महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा का काफी महत्व होता है। इस दिन लोग सुबह से ही पवित्र नदियों में स्नान के लिए जाते हैं। माघी मूर्णिमा के मौके पर कुंभ में एक बार फिर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। हर कोई इस मौके पर संगम में डुबकी लगाना चाह रहा है। मेला प्रशान ने भी पर्व को देखते हुए हर तरह की व्यवस्था कर रखी है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

माघी पूर्णिमा पर दान का है महत्व

12 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान कुंभ का पांचवां स्नान है। हालांकी यह शाही स्नान में नहीं गिना जाता है। माघी पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान, ध्यान, पूजा पाठ के साथ ही दान का बड़ा महत्व बताया जाता है। कहा जाता है इस दिन नदियों में नहाकर निकलने के बाद दान जरूर करना चाहिए। धर्म और शास्त्रों में बताया गया है कि ऐसा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है साथ ही पीतरों को भी शांति मिलती है।  

माघी पूर्णिमा पर पूरा हुआ कल्पवास

माघी पूर्णिमा पर कल्पवासियों का संकल्प पूरा हो जाता है। इस दिन कुंभ में कल्पवास कर रहे श्रद्धालु त्रिजटा स्नान के बाद अपने-अपने घर लौटने लगते हैं। वहीं कुछ कल्पवासी कृष्ण स्नान कर भी वापस लौटते हैं। इस बार कृष्ण स्नान 14 फरवरी को पड़ने वाला है।  कल्पवासी अपना कल्पवास पूर्ण करने के लिए गंगा पूजन, आरती और भोग अर्पित करेंगे। उसके बाद किसी तरह की त्रूटी हो तो उसके लिए क्षमा याचना करते हैं। आखिरी में कन्याओं को भोजन कराकर अपना कल्पवास का संकल्प पूरा करते हैं।

सीएम योगी ने खुद की निगरानी

माघी पूर्णिमा पर लोगों की भारी भीड़ कुंभ में जुटी हुई है। शाम तक लगभग ढाई करोड़ लोगों के स्नान किए जाने की संभावना जताई जा रही है। कुंभ की व्यवस्थाओं पर प्रदेश के सीएम खुद नजर बनाए हुए हैं। सीएम योगी लखनऊ स्थित अपने आवास पर वॉर रूम से सुबह 4 बजे से कुंब की गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर रहे थे। 

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *