देवरिया । भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप 2023 खेलने से इनकार कर दिया है। बीसीसीआई ने साफ किया कि अगर एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होता है, तभी वह इसमें हिस्सा लेंगे। भारत की ओर से इसे यूएई में शिफ्ट करने की मांग की गई है। इस विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने भड़काऊ बयान दिया है।
पाकिस्तानी दिग्गज जावेद मियांदाद का कहना है कि भारत अगर पाकिस्तान में नहीं आता है, तो हमें भी उनके यहां नहीं जाना चाहिए। पाकिस्तान को उसका क्रिकेट मिल रहा है, ऐसे में आईसीसी को अपना रोल अदा करना चाहिए और इस तरह के मामलों को सुलझाना चाहिए।
जावेद मियांदाद ने बीसीसीआई के लिए ‘Go to hell’ शब्द का इस्तेमाल किया। बता दें कि हाल ही में हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने साफ किया था कि टीम इंडिया एशिय कप के लिए पाकिस्तान ट्रैवल नहीं करेगी। अगर यह बाहर शिफ्ट होता है, तभी टीम इंडिया इसमें हिस्सा लेगी।
पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने कहा कि आईसीसी को सभी टीमों के लिए एक नियम बनाना चाहिए, जहां अगर कोई टीम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेती है तब उसके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए। भारत का क्राउड काफी बुरा बर्ताव करता है, अगर उनकी टीम हारती है तो क्राउड बेकाबू होता है।
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 इस बार पाकिस्तान में होना है, लेकिन टीम इंडिया ने वहां जाने से मना कर दिया है। वहीं पाकिस्तान का कहना है कि अगर भारत उनके देश में एशिया कप खेलने नहीं आता है, तब वह भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत का दौरा नहीं करेगा।