देवरिया : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बार नीलामी में कुल 405 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिनमें भारत के 273 और 132 ओवरसीज खिलाड़ी शामिल हैं। 23 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी कोच्चि में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।
आगामी नीलामी में टीमों को कुल मिलाकर 87 जगहों को भरना है, जिसमें से 30 जगह विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व हैं। चार खिलाड़ी सहायक देशों के हैं। दुनियाभर के कुल 282 अनकैप्ड खिलाड़ी नीलामी में शिरकत करेंगे। याद दिला दें कि नीलामी के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया था। हालांकि, 10 टीमों ने पहले 369 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया है, जो नीलामी में बिकेंगे। इसके बाद टीमों ने आग्रह किया कि आखिरी शॉर्ट लिस्ट में 36 क्रिकेटरों को और जोड़ा जाए।
कुल 19 खिलाड़ियों की सर्वाधिक बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। 11 खिलाड़ी 1.5 करोड़ रुपये के ब्रेकेट में हैं। मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल सहित 20 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है। मनीष पांडे को लखनऊ सुपरजायंट्स ने रिलीज किया जबकि पिछले एडिशन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले मयंक अग्रवाल को भी फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया।
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में गेंदबाजी ऑलराउंडर की सभी टीमों की जरूरत होती है। ऐसे में स्टोक्स और ग्रीन पर सभी की नजरें रहेंगी। दो या तीन फ्रेंचाइजी टीमें इन खिलाड़ियों पर 15 से 17 करोड़ तक का दांव लगा सकती हैं।
10 टीमों के पास इतनी रकम बची है
- सनराइजर्स हैदराबाद – 42.25 करोड़ रुपये
- पंजाब किंग्स – 32.20 करोड़ रुपये
- लखनऊ सुपरजायंट्स – 23.35 करोड़ रुपये
- मुंबई इंडियंस – 20.55 करोड़ रुपये
- चेन्नई सुपरकिंग्स – 20.45 करोड़ रुपये
- दिल्ली कैपिटल्स – 19.45 करोड़ रुपये
- गुजरात टाइटंस – 19.25 करोड़ रुपये
- राजस्थान रॉयल्स – 13.20 करोड़ रुपये
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 8.75 करोड़ रुपये
- कोलकाता नाइटराइडर्स – 7.05 करोड़ रुपये