देवरिया न्यूज़

: :

खराब मौसम की वजह से केदारनाथ धाम यात्रा पर फिलहाल रोक, इन राज्यों में अलर्ट

देवरिया। देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला है। अप्रैल खत्म होकर मई लग चुका है। ऐसे में हर साल जो राज्य भीषण गर्मी से तप रहे होते थे, वहां बारिश और ओला गिरने से मौसम ठंडा बना हुआ है। मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी की संभावना की वजह से अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बर्फबारी के चलते सैलानियों को अलर्ट किया गया है साथ ही केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 4 मई तक रोक दिया गया है।

केदारनाथ यात्री जहां पहुंचे वहीं रुकने के निर्देश
पट खुलने के साथ ही भक्त बड़ी संख्या में केदारनाथ धाम पहुंचने लगते हैं। मौसम के बिगड़े मिजाज और भारी बर्फबारी के कारण यात्रियों के रुकने की समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इस वजह से सरकार ने केदारनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन 4 मई तक के लिए रोक दिया है। मौसम विभाग ने 4 मई के बाद मौसम के सामान्य होने के निर्देश दिए हैं उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू किया जाएगा। फिलहाल प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वेदर को देखते हुए यात्री जहां पहुंचे हैं वहीं रुककर मौसम के सामान्य होने का इंतजार करें।

इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिम में देश के कई हिस्सों में आने वाले 5 दिनों तक बारिश की संभावन जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य भारत में गरज, बिजली और हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में ओलावृष्टी की संभावना जताई गई है। देश के उत्तर-पश्चिम के मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।


उत्तर भारत में बर्फबारी, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय वाले इलाकों में बर्फबारी, बिजली और हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में ओलावृष्टी की संभावना जताई गई है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है साथ ही उत्तर भारत में बर्फबारी के चलते तापमान गिरने की भी संभावना है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *