देवरिया न्यूज़

डिफेंस फोर्स में शामिल हुई सांसद रविकिशन की बेटी इशिता, पूरा किया बचपन का सपना

देवरिया। गोरखपुर से सांसद रवि किशन की 21 साल की बेटी इशिता शुक्ला ने अपने पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। इशिता रक्षा बल का हिस्सा बनेंगी।वे बचपन से ही आर्मी में जाना चाहती थी। इससे पहले भी इशिता तब चर्चा में आई थी जब उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया था। उन्होंने एनसीसी की 147 महिलाओं की टुकड़ी में हिस्सा लिया था।
पिता होने के नाते मेरे लिए गर्व की बात: रवि किशन


बेटी के आर्मी ज्वॉइन करने पर सांसद रवि किशन ने कहा- “पिता होने के नाते मेरे लिए यह गर्व की बात है, सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। इशिता ने अपना सपना पूरा किया।” जब अग्निपथ योजना आई थी तब भी रवि किशन ने ट्विट कर जानकारी दी थी कि उनकी बेटी भी आर्मी में जाना चाहती है। बेटी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि उनकी बेटी सेना में जाना चाहती है और अग्निपथ योजना का हिस्सा बनना चाहती है।
इशिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी डालकर बधाई देने वालों का शुक्रिया कहा है। पिता रविकिशन भी बेटी की उपलब्धि पर खुश हैं।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *