देवरिया न्यूज़

फिल्म इमरजेंसी की धीमी हुई शुरुआत, जानिए पहले दिन कितना हुआ कलेक्शन?

देवरिया। कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म “इमरजेंसी” (Emergency) 17 जनवरी को फाइनली रिलीज हो चुकी है। फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कंगना ही हैं। फिल्म की रिलीज कई बार अलग-अलग कारणों से टल चुकी थी। काफी संवेदनशील मुद्दे पर होने की वजह से फिल्मों के कई सीन्स और डायलॉग को लेकर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी। अब फिल्म को आखिरकर कई कांट-छांट के बाद रिलीज किया गया है।

कुछ खास नहीं कर पाई फिल्म

हालांकी फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन रिलीज के बाद फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास नहीं कर पाई। ओपनिंग पर फिल्म (Emergency) को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला जैसी उम्मीद थी। ओपनिंग पर फिल्म ने सिर्फ 2.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। हालांकी कंगना की यह 5 सालों की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है। (Emergency)इमरजेंसी के साथ रिलीज हुई फिल्म “आजाद” की शुरुआत भी धीमी ही रही।

पंजाब में फिल्म का विरोध

फिल्म इमरजेंसी(Emergency) काफी संवेदनशील मुद्दे पर होने की वजह से पहले ही रिलीज में लेट हो चुकी थी। अब जब सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दिखा भी दी तो पंजाब में फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ा। पंजाब में शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी फिल्म के विरोध में उतरी और इसके पंजबा में रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। SGPC ने फिल्म में सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। हालांकी कई सिनेमाघरों में फिल्म  50 फीसदी प्री बुकिंग हो चुकी है।

पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर है फिल्म

फिल्म (Emergency) के नाम और ट्रेलर, पोस्टर से ही साफ है कि फिल्म देश में 1975 में लगे इमरजेंसी पर आधारित है। फिल्म की कहानी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के ईर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में कंगना ने ही इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। हालांकी क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ने ही कंगना की एक्टिंग की तारीफ की है। लेकिन फिल्म की कहानी ऐसी नहीं है कि हर तरह के दर्शकों को पसंद आए।

कंगना की 5 सालों की सबसे बड़ी ओपनिंग

फिल्म की धीमी शुरुआत के बाद भी यह कंगना की पिछले 5 सालों की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है। 2015 के बाद ही कंगना कि कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई धमाका नहीं कर पाई है। इससे पहले मणिकर्णिका, तेजस, धाकड़ और जयललिता की बायोपिक थालइवी आई थी। लेकिन किसी भी फिल्म को जोरदार ओपनिंग नहीं मिल पाई थी।

ये भी पढ़ें- https://newsdeoria.com/amazing-saints-like-iit-baba-and-pilot-baba-arrived-in-maha-kumbh-2025/

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *