देवरिया। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में मची भगदड़ के बाद एक और बड़ी घटना हो गई। कुंभ में गुरुवार को एक बार फिर आग लग गई। इस बार आग सेक्टर-22 में लगी। यह आग दोपहर करीब 3 बजे लगी जिसमें करीब 15 पंडाल जलकर खाक हो गए। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। अच्छी बात यह है कि जिस जगह आग लगी वहां कोई मौजूद नहीं था जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
चीफ फायर ऑफिसर ने दी जानकारी
कुंभ (Mahakumbh 2025)में लगी आग की जानकारी देते हुए चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया कि- “सेक्टर -22 में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया है। आग किस वजह से लगी यह अभी साफ नहीं है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी है।“
श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने की अपील
मंगलवार रात मची भगदड़ और आग लगने की घटना को देखते हुए शासन-प्रशासन ने कुंभ (Mahakumbh 2025) पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने की अपील की है। भगदड़ की घटना भी मेला क्षेत्र के नियमों का पालन नहीं करने से हुई थी। लोगों से अपील की गई है कि किसी भी स्थिति में पैनिक ना हों। शांति से काम लें और कोई भी जरूरत पड़ने पर मेला क्षेत्र में तैनात जवानों या पुलिसकर्मियों से मदद लें।
19 जनवरी को भी लगी थी आग
महाकुंभ (Mahakumbh 2025)में इससे पहले भी 19 जनवरी की शाम को आग लगी थी। पहली बार आग शास्त्री ब्रिज के नीचे सेक्टर नंबर 19 में लगी थी। उस आग में गीता प्रेस के 170 कॉटेज जल कर राख हो गए थे। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 45 दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई थी। पहली बार लगी आग खाना बनाते वक्त सिलेंडर में लिकेज होने के कारण से लगना बाताया गया था। हालांकी अब भी आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- https://newsdeoria.com/25-lakh-compensation-announced-to-the-families-of-those-killed-in-the-kumbh-stampede/