देवरिया। जून का तीसरा रविवार यानी Father’s day. मां की महिमा में दबे पिता आज खूब याद किए गए. सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई. Facebook, Instagram, Twitter या फिर koo, सोशल मीडिया का चाहे कोई भी प्लेटफॉर्म हो, आज दिन भर हर कोई अपने पिता को याद करता रहा.
चलो अच्छा है इस बहाने पिता की याद तो आई. हर उम्र के बच्चों ने सोशल मीडिया पर Father’s day सेलिब्रेट किया. पिता जिनके साथ हैं, उन्हें Gift दिया. उनके साथ की फोटो शेयर की. क्रेज इतना था कि #FathersDay Trend करने लगा. इसके बाद #fatherdaughter भी ट्रेंड करने लगा. कहते भी हैं बेटियों से बाप का रिश्ता अनोखा होता है. बिना कहे ही बेटियां बाप का दर्द समझ लेती हैं.
कहीं ऐसा तो नहीं की मां का कैनवस इतना बड़ा हो गया है कि पिता को याद ही नहीं किया जाता. इन सबके बीच बेटे कहीं छूट जाते हैं. क्या बाप का सहारा और कंधा कहे जाने वाले बेटे बाप के दोस्त नहीं बन पाते. क्या वजह है कि #fatherson का कहीं जिक्र तक नहीं आया. खैर!
इस दौर में जब सारी दुनिया कोरोना के कहर से गुजर रही है और जाने कितनों ने अपने पिता खो दिए, तब शायद पिता के होने और न होने का फर्क हम सब ज्यादा बेहतर तरीके से महसूस कर सकते हैं. आखिर में इतना ही कि बेशक आप अपने पिता से प्यार करते हों, लेकिन कभी उन्हें एहसास भी कराइए कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. विडंबना देखिए आपके पिता भी कभी आपसे शायद ही कह पाए हों कि वे आपसे कितना प्यार करते हैं. एक बात और कहूं आज मैंने अपने पिता को फोन किया पर नहीं कह पाया कि Happy Father’s Day पापा.
किसी ने लिखा है कि,
हम जो महके-महके घूम रहे हैं
ये हमारे पिता के पसीने की खूशबू है.