देवरिया न्यूज़

 Mahakumbh 2005: कुंभ में भगदड़ के बाद सीएम योगी ने की ये अपील

देवरिया। महाकुंभ ( Mahakumbh 2005) में मौनी अमावस्या की सुबह मची भगदड़ के बाद अब हालात तो सामान्य हो गए हैं लेकिन आगे फिर इस तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सीएम योगी और अखाड़ों के संतों ने कुंभ आने वाले लोगों से अपील की है। साथ ही शासन और प्रशासन ने कुंभ में स्नान और मेला क्षेत्र तक पहुंचने के लिए बनाए गए नियमों का पालन करने का आग्रह किया है

सीएम योगी की श्रद्धालुओं से अपील

सीएम योगी ने कुंभ ( Mahakumbh 2005) आने वाले लोगों से कहा कि- “श्रद्धालुगण मां गंगा के जिस घाट के समीप हैं वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने की कोशिश ना करें। स्नानार्थियों के लिए कई घाट बनए गए हैं, जहां सुविधाजनक रूप से स्नान किया जा सकता है। इसके साथ ही सभी मेला प्रशासन के निर्देशो क पालन करें। किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें।”

धर्म गुरुओं ने भी किया आग्रह

सीएम योगी के साथ ही अखाड़ों के प्रमुख और धर्म गुरुओं ने भी ( Mahakumbh 2005) कुंभ स्नान के लिए आए लोगों से संगम नोज पर नहाने का हट ना करने की अपील की है। धर्म गुरुओं ने कहा कि गंगा के सभी घाट उतने ही पवित्र हैं। एक ही जगह भीड़ करने की बजाए जिस घाट पर सुविधा हो उसी घाट पर स्नान करने की अपील की गई है। हो सकता है शाम तक अखाड़ों का साही स्नान जिसे रद्द किया गया था फिर से शुरु किया जाए।

पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया

कुंभ में हुए भगदड़ पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।”

जानिए कैसी मची भगदड़https://newsdeoria.com/stampede-in-kumbh-on-mauni-amavasya-shahi-snan-cancelled/

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *