देवरिया न्यूज़

: :

सीएम योगी ने देवरिया में शुगर कॉम्प्लेक्स बनाने का किया ऐलान, किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

देवरिया । पूर्वी उत्तर प्रदेश में चीनी का कटोरा कहे जाने वाला देवरिया करीब डेढ़ दशक से अधिक समय से चीनी मिल के लिए तरस रहा था, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के दर्द को समझते हुए शनिवार को विकास का एक नया आयाम गढ़ दिया। उन्होंने बैतालपुर में शुगर कांप्लेक्स की स्थापना करने का ऐलान किया है। सीएम योगी के इस नए घोषणा के बाद जिले में लंबे समय से चीनी मिल के लिए संघर्ष कर किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट गई है।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को देवरिया जिला का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं की। उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित 480 करोड़ की 233 परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने विकास कार्यों को रोक कर रखा था। उन्हें क्षेत्र विशेष तक सीमित कर दिया था, लेकिन भाजपा की डबल इंजन सरकार में सभी वर्गों और क्षेत्रों का समान रूप से विकास हो रहा है।

उन्होंने कहा कि देवरिया हमारे घर के आंगन जैसा है। यहां के विकास के लिए जो भी प्रस्ताव भेजा जाएगा, उसको शीघ्र ही पास करा दिया जाएगा। कुशीनगर में कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है, इससे महराजगंज, देवरिया सहित आसपास के जिलों के युवा लाभान्वित होंगे। बरहज में हमने पीएचसी को जनता को समर्पित किया है। वहां लगे हेल्थ एटीएम से 16 प्रकार की जांचें हो सकेंगी। इससे आम जनमानस को जांच और इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

हमारी सरकार में घर-घर पहुंच रहीं योजनाएं

योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में कोई सोच सकता था कि देवरिया में मेडिकल कॉलेज बनेगा, लेकिन हमने कर दिखाया है। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के लिए मॉडल बना है। विकास की योजनाएं घर-घर और गरीब तक पहुंच रही हैं। युवाओं को टेबलेट और स्मार्ट फोन देकर हम उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम बना रहे हैं। हमारी सरकार ने इंसेफेलाइटिस जैसे रोग पर काबू करने का काम किया है। पहले की सरकारों में इस बीमारी से असंख्य बच्चे काल के गाल में समा जाते थे, लेकिन आज देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर में इस बीमारी से अब कोई मौत नहीं होती है न ही इसके रोगी सामने आते हैं।

सीएम ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को भलुअनी विकास खंड के बरोर धनौती गांव में स्व. मरजादी देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। मंत्रोच्चार के बीच स्कूल की बच्चियों से फीता भी कटवाया। स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संकटमोचन हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन कर पौधरोपण भी किया।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *