देवरिया न्यूज़

ऑटो चालक की बेटी बनी छत्तीसगढ़ की पहली अग्निवीर, हिषा बघेल का नेवी में हुआ चयन

देवरिया। केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के तहत देशभर के युवा सेना में सेवाएं देने को तैयार हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की हिषा बघेल ने प्रदेश की पहली महिला अग्निवीर बनकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। हिषा का चयन नेवी के लिए किया गया है। उनके मन में बहुत पहले से देश सेवा के लिए आर्मी में जाने की इच्छा थी अग्निवीर योजना से हिषा का ये सपना साकार हो गया।


पहले से ही खुद को किया अनुशासित और की ट्रेनिंग
अग्निवीर ज्वॉइन करने से पहले हिषा ने किसी प्रकार की ट्रेनिंग नहीं ली थी उन्होंने अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए खुद को अनुशासित किया और रोजना योग अभ्यास किया और दौड़ लगाती रही। परिणाम यह हुआ कि ट्रेनिंग के पहले हिषा अग्निवीर में भर्ती होने के सभी पैमानों पर खरी उतरी। अभी अग्निवीर योजना के तहत हिषा, ओडिशा के चिल्का में इंडियन नेवी से सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट की ट्रेनिंग ले रही हैं।

दुर्ग जिले के छोटे से गांव से है हिषा
हिषा दुर्ग जिले के एक छोटे से गांव बोरी गारका की रहने वाली हैं। उनकी पढ़ाई गांव से ही और फिर उतई महाविद्यालय से हुई है। छोटे गांव से होने के बाद भी हिषा ने बड़े सपने देखे और कॉलेज में एनसीसी ज्वॉइन किया। यहीं से हिषा के सपनों का आकार मिलना शुरू हुआ और अग्निवीर की ट्रेनिंग के बाद हिषा का सपना पूरा हो गया।

ऑटो चालक की बेटी है हिषा

हिषा एक बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता ऑटो चलाने का काम करके अपने बच्चों की हर जरूरतें पूरी करते रहे हैं। पिछले कुछ सालों से हिषा के पिता संतोष को कैंसर जैसी बीमारी ने घेर रखा है, जिसकी वजह से उनको जमीन और ऑटो भी बेचना पड़ा। कठिन हालातों के बावजूद हिषा ने हिम्मत नहीं हारी और बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर अपनी पढ़ाई का खर्च उठाती रही। इसी कठिन परिश्रम का नतीजा आज सबके सामने है। हिषा के नेवी में चयन होने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और सभी को उन पर गर्व महसूस हो रहा है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *