देवरिया न्यूज़

भूटान नरेश ने संगम में लगाई डुबकी, सीएम योगी रहे साथ, देखिए तस्वीरें

देवरिया। प्रयागराज में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन का हिस्सा हर कोई बनना चाह रहा है। (mahakumbh 2025)कुंभ के दौरान संगम में स्नान के लिए सिर्फ देश के कोने-कोने से लोग नहीं पहुंच रहे हैं बल्की दूसरे देशों से भी लोग पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भूटान के राजा ने भी कुंभ पहुंचकर संगम स्नान किया और प्रयागराज के मंदिरों में माथा टेका।

सीएम योगी के साथ पहुंचे संगम

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ कुंभ (mahakumbh 2025)पहुंचे। उन्होंने सीएम योगी और कुछ साधु संतों के साथ त्रिवेणी संगम पर स्नान किया। आपको बता दें भूटान नरेश नामग्याल वांगचुक सोमवार को ही लखनऊ पहुंच चुके थे। उनके स्नान का कार्यक्रम मंगलवार को शेड्यूल किया गया था। डुबकी लगाने के बाद सीएम योगी और भूटान नरेश अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर भी गए। इसके बाद उन्होंने डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र का भी दौरा किया।

भूटान नरेश ने विधिवत की पूजा

स्नान के साथ ही भूटान नरेश को सीएम  योगी आदित्यनाथ ने पूरे विधि विधान से गंगा मैया की पूजा कराई। (mahakumbh 2025)उन्होंने संगम पर प्रवासी पक्षियों को दाना भी खिलाया। इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और विष्णुस्वामी संप्रदाय की सतुआ बाबा पीठ के महंत जगद्गुरू संतोष दास (सतुआ बाबा) भी मौजूद रहे।

सीएम योगी ने साझा की तस्वीरें

भूटान नरेश की कुंभ (mahakumbh 2025) दौरे की तस्वीरें सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा की है। उन्होंने लिखा- “यत्सेवया देवनृदेवतादि-

देवर्षयः प्रत्यहमामनन्ति।

स्वर्गं च सर्वोत्तमभूमिराज्यं

स तीर्थराजो जयति प्रयागः॥

महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज भूटान के महामहिम नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक जी ने पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान कर पुण्य प्राप्त किया”

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *