देवरिया न्यूज़

अनामिका शर्मा ने 13 हजार फीट की ऊंचाई पर लहराया महाकुंभ ध्वज

देवरिया। प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ 2025 के नाम का झंडा आसमान में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर लहराया गया। ये कारनामा कर दिखाया है प्रयागराज की बेटी अनामिका शर्मा ने (Anamika Sharma)। अनामिका ने 8 जनवरी 2025 को बैंकॉक में आसमान में 13000 फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग की।(Anamika Sharma) अनामिका के हाथों में ‘दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ’ का आधिकारिक झंडा था, जो छलांग लगाते ही आसामान में लहराने लगा। अब इसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

स्काई डाइवर हैं Anamika Sharma

अनामिका शर्मा (Anamika Sharma)एक सर्टिफाइड स्काई डाइवर हैं। उनके पास भारत की सबसे कम उम्र की स्काई C लायसेंस प्राप्त महिला स्काई डाइवर होने का रिकॉर्ड दर्ज है। अनामिका शर्मा के पिता अजय कुमार शर्मा भी स्काई डाइविंग ट्रेनर हैं और एयरफोर्स में कार्यरत हैं। अजय शर्मा ही अनामिका के आदर्श हैं। उनसे प्रेरणा लेकर ही अनामिका ने सिर्फ 10 साल की उम्र में स्काई डाइविंग सीखना शुरु कर दिया

अमेरिका में स्काई डाइवर ट्रेनर हैं अनामिका

उन्होंने बहुत कम उम्र में ही स्काई डाइविंग सीख लिया था। आज वो अमेरिका के यूनाइटेड स्टेट्स पैराशूट संगठन (USPA) में ‘C’ लाइसेंस प्राप्त इंडियन स्काई डाइविंग ट्रेनर हैं। अनामिका सिर्फ 24 साल की हैं और इतनी कम उम्र में वो खुद तो कुशल स्काई डाइवर हैं ही उन्होंने अब तक कई लोगों को स्काई डाइविंग के गुर सिखाए हैं।

पहले भी कर चुकी हैं ऐसे कारनामे

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के वक्त भी अनामिका ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया था। उस समय अनामिका ने “जय श्रीराम” लिखा हुआ और श्री राम मंदिर का ध्वज लेकर 13 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी। दोनों ही छलांग उन्होंने बैंकॉक में लगाई है। स्काई डाइविंग  की प्रैक्टिस के लिए वो अक्सर बैंकॉक, रूस, दुबई जाती रहती हैं।

अनामिका शर्मा ने क्या कहा?

उन्होंने अपनी इस उपलब्धि पर कहा कि- “मैं गर्व से कहती हूं कि मैं भारत की बेटी हूं.’ अनामिका शर्मा (Anamika Sharma)की भारतीय सांस्कृतिक और परंपराओं में बहुत आस्था है। महाकुंभ भारत की शास्त्रार्थ परंपरा का ही बृहद रूप है। ऋषियों, मुनियों, तपस्वी जनों, धर्माचार्यों आदि के संगम नगरी में प्रवास करने से ही संपूर्ण परिवेश दिव्य हो जाता है।“

 संगम पर स्काई डाइविंग करना चाहती है अनामिका

अनामिका शर्मा की इच्छा है कि वो प्रयागराज भी में स्काई डाइविंग करें और गंगा, जमुना, सरस्वी के संगम पर लैंड करें। इसके लिए वो मेला अधिकारी और सीएम योगी से मिलने की कोशिश कर रही हैं। हो सकता है महाकुंभ की समाप्ति के बाद वो इसके लिए परमिशन लें। अनामिका चाहती हैं कि महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में वुमन्स डे यानी 8 मार्च को वो संगम पर लैंड करें। आपको बता दें अनामिका स्काई डाइविंग ट्रेनर होन के साथ-साथ स्कूबा डाइविंग ट्रेनर भी हैं।

ये भी पढ़ें- https://newsdeoria.com/mahaumbh-2025-ssf-nsg-stf-and-paramilitary-will-provide-security-to-kumbh/

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *