देवरिया न्यूज़

Mahakumbh 2025: अब महाकुंभ में भी होंगे राम लला के दर्शन

देवरिया। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (महाकुंभ 2025)में संगम के साथ ही कई ऐसे स्थान और मंदिर है जो दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ऐसा ही है वहां स्थापित की गई अयोध्या राम मंदिर की हूबहू प्रतिकृति। देखने में ये बिल्कुल अयोध्या के राम मंदिर की तरह दिखाई देता है। इस मंदिर की बनावट, रंग और कलाकृति को ठीक अयोध्या के राम मंदिर की तरह ही बारिकी से तैयार किया गया है।

राम लला की मूर्ति की हुई है स्थापना

राम मंदिर को पिछले कई दिनों से तैयार किया जा रहा था। मंदिर की प्रतिकृति के पूरा हो जाने के बाद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा  की वर्षगांठ यानी 22 जनवरी के दिन यहां विधि विधान से राम लला की मूर्ति की भी स्थापना की गई है।(महाकुंभ 2025) राम लला की मूर्ति भी ठीक वैसी ही है जैसी की अयोध्या में स्थापित की गई है। इस मंदिर को देखने के लिए दर्शनार्थियों को 50 रुपए का शुल्क देना होगा।

मेला प्रशासन के द्वारा तैयार किया गया मंदिर

इस मंदिर को मेला प्रशासन(महाकुंभ 2025) के द्वारा तैयार किया गया है। इस मंदिर को दुर्गा और गणेश पंडाल तैयार करने वाले कारिगरों ने तैयार किया है। कारिगर पश्चिम बंगाल से आए हुए थे। करीब 70 कारिगरों ने दिन रात मेहनत करके राम मंदिर की इस प्रतिकृति को तैयार किया है। मंदिर को बनाने में हाई क्वालिटी फाइबर का इस्तेमाल हुआ है और इसे बनाने में कुल लागत 90 लाख रुपए की आई है।

महाकुंभ के सेक्टर-1 में बना है मंदिर

अयोध्या राम मंदिर के इस रेप्लिका महाकुंभ के सेक्टर-1 में बनाया गया है। मंदिर का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। कपाट खुलते ही यहां असली मंदिर की  तरह सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए हैं। रेप्लिका होने के बाद भी यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रात को रोशनी में राम मंदिर की ये रेप्लिका और भी खूबसूरत नजर आती है। अगर आप भी (महाकुंभ 2025) कुंभ जा रहे हैं तो एक बार अद्भुत कलाकारी को देखने जरूर जाएं।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *