देवरिया न्यूज़

Kumbh Stampede: कुंभ भगदड़ की होगी न्यायिक जांच: CM योगी, मुआवजे का हुआ ऐलान

देवरिया। मौनी अमावस्या पर महाकुंभ (Kumbh stampede) में मची भगदड़ के बाद जब हालात सामान्य हुए तब फिर से सुचारु रूप से स्नान शुरु किया गया। भगदड़ के बाद भी दूसरे शाही स्नान पर लगभग 7 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। (Kumbh stampede) भगदड़ की स्थिति को देखते हुए जहां सुबह अखाड़ों ने मौनी अमावस्या का शाही स्नान रद्द कर दिया था उन्होंने भी बाद में सबकुछ सामान्य होने के बाद अपना स्नान पूरा किया। हालांकी सभी अखाड़ों ने सिर्फ 15-15 मिनट ही घाट पर बिताए लेकिन आज दूसरा शाही स्नान सभी साधू-संतों और नागा साधुओं ने पूरा कर लिया।

सीएम ने कहा भगदड़ की होगी न्यायिक जांच

भगदड़ (Kumbh stampede) हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का पहला बयान आया। उन्होंने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और मुआवजे का ऐलान किया। भगदड़ की घटना को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया, पत्रकारों से बात करते हुए सीएम योगी बेहद भावुक नजर आए, घटना का जिक्र करते वक्त उनका गला रूंध गया था। उन्होंने कहा- “संगम तट पर एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है। जिसमें 90 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और करीब 30 लोगों की मृत्यु हो गई है। घटना दुखद है सभी के परिजनों के के प्रति हमारी पूरी संवेदना है।” सीएम ने घटना की न्यायिक जांच का आश्वासन दिया है साथ ही मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा देने का भी ऐलान किया है।

हेल्प लाइन नंबर जारी

महाकुंभ में हुए हादसे के बाद अगर आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो उसके लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जो इस तरह हैं-
महाकुंभ हेल्पलाइन नंबर- 1920
मेला पुलिस हेल्पलाइन नंबर- 1944
फायर सर्विस हेल्पलाइन नंबर- 1945
फूड एंड सप्लाइस हेल्प लाइन नंबर- 1010
एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर- 102/108

7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया स्नान

मौनी अमावस्या पर भगदड़ के बाद भी लोगों ने संगम पर डुबकी लगाई। देर शाम तक श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का सिलसिला जारी रहा। आज रिकॉर्ड साढ़े सात करोड़ लोगों के डुबकी लगाने की सूचना है। मौनी अमावस्या पर यह दूसरा शाही स्नान था। आज सभी शंकराचार्यों ने भी एक साथ संगम में डुबकी लगाई साथ ही सभी अखाड़ों के महामंडलेश्वरों ने भी स्नान किया। (Kumbh stampede)भगदड़ की वजह से शाही स्नान सादे तरीके से और तय समय से कुछ देर से शुरु हुआ।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *