देवरिया न्यूज़

जाकिर खान, मैडिसन स्क्वायर में हिंदी में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय बने, टाइम्स स्क्वैयर ने भी किया फीचर

देवरिया। भारतीय कॉमेडी की दुनिया में एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज हो गया है। मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान (zakir khan) ने 17 अगस्त 2025 को न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित मैडिसन स्क्वायर गार्डन में अपनी परफॉर्मेंस देकर नया इतिहास रच दिया। वह पहले भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन बन गए हैं जिन्होंने इस विश्व प्रसिद्ध मंच पर पूरी तरह हिंदी में शो प्रस्तुत किया। इस शो ने न केवल भारतीयों को गर्व महसूस कराया बल्कि विदेशों में भी हिंदी की गूंज सुनाई दी।

विदेशी दर्शकों ने उठाया लुत्फ

शो के दौरान जाकिर खान (zakir khan) ने अपनी अद्भुत कॉमिक टाइमिंग और देसी अंदाज़ से दर्शकों को खूब हंसाया। खास बात यह रही कि यह प्रस्तुति केवल भारतीय मूल के दर्शकों के लिए ही नहीं थी, बल्कि बड़ी संख्या में विदेशी दर्शकों ने भी इसमें शिरकत की और जाकिर की कॉमेडी को भरपूर सराहा। जब शो समाप्त हुआ तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दर्शकों ने खड़े होकर जाकिर को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। इस पल को देखकर जाकिर भावुक हो गए और मंच पर सिर झुकाकर सबका आभार प्रकट किया।

टाइम्स स्क्वायर ने भी किया फीचर

इसके अलावा, टाइम्स स्क्वायर पर भी जाकिर खान (zakir khan) को फीचर किया गया, जिसे देखकर वह खुद भी इमोशनल नज़र आए। इस अनोखी उपलब्धि ने जाकिर को दुनिया भर में और अधिक लोकप्रिय बना दिया। सोशल मीडिया पर जाकिर के शो के वीडियो वायरल हो रहे हैं। देश-विदेश से उनके फैंस और सेलेब्रिटीज लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं। अभिनेता नकुल मेहता ने लिखा, “कमाल। वहीं समय रैना ने इस पल को “ऐतिहासिक” बताया। मशहूर कॉमेडियन वीर दास ने भी जाकिर को बधाई देते हुए लिखा, “आप इसके लायक हैं।” अभिनेत्री कृतिका कामरा ने इसे “इतिहास रचने वाला क्षण” करार दिया। तब्बू, पूरव झा और अन्य कई नामचीन हस्तियों ने भी जाकिर खान की इस उपलब्धि पर गर्व जताया।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *