देवरिया न्यूज़

यूपी की इस योजना से बिना ब्याज मिलेगा बिजनेस लोन, जानिए कैसे ले सकते हैं लाभ?

देवरिया। गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के तहत गोरखपुर और बस्ती मंडल के ढाई हजार लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपए का ऋण प्रदान किया। इसके साथ ही ODOP के तहत इक्किस सौ ट्रेनी युवाओं को टूल किट का वितरण भी किया।

सीएम ने कहा कि- “प्रदेश के 10 लाख नये युवाओं को उद्यमी बनाने में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान  महत्वपूर्ण कड़ी है।” आपको बता दें इस योजना को लागू हुए एक महीन से ज्यादा का समय बीत चुका है। अब तक योजना के लिए 2 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। आइए विस्तार से जानते हैं क्या है यह योजना और आप किस तरह से इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

क्या है मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान ?

यूपी की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान एक ऐसी योजना है जिसके तहत युवाओं को अपना बिजनेस शुरु करने के लिए सरकार द्वारा कर्ज दिया जाता है। यह कर्ज 5 लाख रुपए तक हो सकता है साथ ही इसे लेने के लिए ना तो किसी प्रकार की गारंटी लगती और 4 सालों तक कोई ब्याज भी नहीं देना होता है। इतना ही नहीं लाभार्थियों को परियोजना लागत पर 10 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान भी देने का प्रावधान है।

युवा उद्यमी विकास योजना के लिए योग्यता 

प्रदेश के युवा इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा आठवीं और इंटरमीडिएट या उनके समकक्ष होनी जरूरी है।  इससे अधिक शित्रा प्राप्त युवा भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। आवेदनकर्ता की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच की होनी चाहिए। योजना के लिए आवेदन करने के लिए यूपी गवर्मेंट की साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है।

जरूरी दस्तावेज

योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता में ऊपर बताई गई योग्यता होनी चाहिए साथ ही कुछ जरूरी दस्तावेजों को होना भी जरूरी है जो इस तरह हैं। लाभार्थी के पास अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक के डिटेल्स और क्रेडिट स्कोर रिपोर्ट होना चाहिए।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *