देवरिया न्यूज़

नए साल में यीएम योगी का युवाओं को तोहफा, पुलिस भर्ती में सभी वर्गों को आयु में 3 साल की छूट

देवरिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का आदेश दिया है। अभ्यर्थी आयु सीमा बढ़ाने के लिए काफी दिनों से मांग कर रहे थे, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।


अधिकतम आयु सीमा में दी गई 3 वर्ष की छूट
प्रदेश में कुछ दिनों से सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी आयु सीमा में सभी वर्गों को छूट देने की मांग कर रहे थे। कई विधायकों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था। इन सबके बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को इस संबंध में निर्देशित करते हुए इस साल की परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा को 3 साल बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, इसके बाद आयु सीमा 22 से बढ़कर 25 वर्ष हो गई है।

सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा
सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि- “युवाओं के हितों एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आपकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती हेतु जारी प्रक्रिया में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है।”

भर्ती परीक्षा में महिलाओं को 20 प्रतिशत आरक्षण

प्रदेश सरकार ने 23 दिसंबर को पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें सिपाही के 60 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें से अनारक्षित के लिए 24 हजार 102 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6 हजार 24 पद, OBC के लिए 16 हजार 264 पद, अनुसूचित जाति के लिए 12 हजार 650 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 1 हजार 204 पद आरक्षित हैं। नोटिफिकेशन में महिलाओं के लिए सभी पदों में 20 प्रतिशत आरक्षण तय किया गया है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *