देवरिया न्यूज़

Mahakumbh Word Record: कुंभ के 3 रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज

देवरिया। प्रयागराज में हुए महाकुंभ में कई कीर्तिमान स्थापित कि गए। महाकुंभ में जुटी 66 करोड़ से ज्यादा लोगों की भीड़ किसी भी आयोजन में जुटने वाली भीड़ में सबसे ज्यादा है। महाकुंभ 2025 को विश्व की अमूर्त धरोहर घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही कुंभ में 3 ऐसे रिकॉर्ड (Mahakumbh Word Record)बनाए गए जिन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई है।

सफाई कर्मियों ने बनाया पहला रिकॉर्ड

14 फरवरी को गंगा घाट पर 15 हजार सफाई कर्मियों ने एक साथ सफाई कर रिकॉर्ड (Mahakumbh Word Record)कायम किया। इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट भी दिया गया। 2019 के अर्ध कुंभ में भी 10 हजार सफाई कर्मियों ने इसी तरह का रिकॉर्ड बनाया था। दूसरा वर्ड रिकॉर्ड 15 फरवरी को नदी की सफाई कर बनाया गया। इसके लिए 300 कर्मचारियों ने एक साथ नदीं में उतरकर सफाई की।

हैंड प्रिंट कर बनाया तीसरा रिकॉर्ड

तीसरा रिकॉर्ड जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Mahakumbh Word Record) ने सर्टिफिकेट दिया है वो है हैंड प्रिंट का रिकॉर्ड। इसमें 10 हजार लोगों कुंभ के टेंट पर अपने हाथों का प्रिंट बनाया। 10 हजार लोगो के हाथो का प्रिंट लेने के लिए 8 घंटे का समय तय किया गया था। सभी के सर्टिफिकेट सीएम योगी ने समापन समारोह में ग्रहण किए। इस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे।

सीएम योगी ने पोस्ट कर जाहिर की खुशी

 कुंभ पर बने वर्ड रिकॉर्ड को लेकर सीएम  योगी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि- “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन में संपन्न महाकुम्भ-2025, प्रयागराज का आयोजन भारतीय परंपराओं की गौरव गाथा को विश्वपटल पर नए आयाम प्रदान कर रहा है।

सनातन संस्कृति की दिव्य आभा से दीप्त इस विराट आयोजन ने सबसे ज्यादा लोगों द्वारा एक साथ नदी की सफाई करने, सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं द्वारा एक साथ एक जगह पर सफाई करने तथा 8 घंटे में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा हैंड प्रिंट पेंटिंग करने का कीर्तिमान ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में स्थापित कर एक नया इतिहास रचा है।

महाकुम्भ में जनसहभागिता और स्वच्छता एवं कला के क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक प्रयासों को रेखांकित करती यह उपलब्धियां स्वच्छता, सुरक्षा व सुव्यवस्था का दीर्घकालिक प्रतीक बनकर हम सभी को निरंतर प्रेरणा प्रदान करती रहेंगी।

‘एकता के महाकुम्भ’ को ‘रिकॉर्ड का महाकुम्भ’ बनाने वाले सभी कार्मिकों एवं महानुभावों का हार्दिक अभिनंदन!”

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *