देवरिया। वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अब अपने नाम नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। 50 वनडे शतक लगाकर किंग कोहली अब शतकों का अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। कोहली ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली और कई रिकॉर्ड्स बनाए। विराट की इस पारी ने टीम इंडिया को 397 रनों के विशाल स्कोर बनाने में मदद की। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

10 दिनों में सचिन के रिकॉर्ड से बढ़े आगे
किंग कोहली ने 291 मैच की 279वीं पारी में 50वां शतक पूरा किया जबकि सचिन को यहां तक पहुंचने के लिए 452 पारियां लगी थी। विराट कोहली ने 5 नवंबर को अपने 35वें जन्मदिन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 49वां शतक लगाकर सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। बुधवार को मुंबई में उन्होंने अपना 50वां शतक पूरा किया, दोनों मैच में सिर्फ 10 दिनों का अंतर है। वहीं सचिन को 48वें शतक से 49वें शतक तक पहुंचने में 365 दिन लग गए थे। इस तरह से कोहली ने 10 दिन में ही सचिन की रिकॉर्ड की बराबरी भी की और उससे आगे भी निकल गए।

विराट ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट ने ना सिर्फ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा बल्की और भी दूसरे रिकॉर्ड बनाए। मैच के दौरान कोहली ने नौ चौके और दो छक्के लगाए। कोहली और श्रेयस अय्यर ने 128 बॉल पर 163 रन की साझेदारी की। मैच के दौरान कोहली ने कई नए रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। अब वह वर्ल्ड कप के एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन, 711 बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। जबकी सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे।
रिकॉर्ड तोड़ने पर कोहली ने क्या कहा
रिकॉर्ड तोड़ने और भारत की पारी खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कहा- “मैं बहुत ही ज्यादा अलग महसूस कर रहा हूं। उस महान हस्ती ने आकर मुझे खुद ही इस खास उपलब्धि को हासिल करने के लिए बधाई दी। वो मेरे पास आए और शतकीय पारी के लिए मुझे बधाई दी। यह मेरे लिए तो किसी सपने जैसा ही लग रहा है। यह ऐसा है जिसके उपर यकीन करना बहुत मुश्किल है। हमारे लिए तो यह मैच बहुत ही ज्यादा अहम है और मैंने एक ऐसी भूमिका निभाई जहां मेरे साथ रहकर बाकी बल्लेबाज करते हुए बड़ा स्कोर बना सके। मैं एक छोर पर जमकर खेलता रहूं और बाकियों को खुलकर खेलने की आजादी मिले। जैसा की मैंने पहले भी कहा है कि मेरे लिए तो सबसे बड़ी जीत टीम की जीत है।”
फोटो सौजन्य- एक्स