देवरिया न्यूज़

: :

विराट कोहली का सोशल मीडिया पर जोरदार धमाका, इंस्टा पर ठोक दिया दोहरा शतक

देवरिया : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय अपने करियर के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। काफी समय हो गया है जब उनके फैंस ने देश के लिए उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं देखी है। हाल ही में खत्म हुए आईपीएल के दौरान उन्होंने अहम मौके पर एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपने फैंस का दिल जरूर जीता था, लेकिन उसके अगले मैच में उनका बल्ला फिर शांत हो गया। लेकिन विराट को चाहने वालों की कमी नहीं होगी। जी, हां इंस्टाग्राम पर उनका ताजा रिकॉर्ड इस बात का गवाह है।

इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के फैंस हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। मैदान पर शतक या दोहरा शतक न दिख रहा हो लेकिन विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स का दोहरा शतक जरूर लगा दिया है। अब इस सोशल मीडिया साइट पर विराट के 200 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं। वो पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिसने 20 करोड़ फॉलोअर्स का आंकड़ा छुआ है।

विराट कोहली ने अपनी इस कामयाबी का जश्न मनाने के लिए एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर किया है। जिसमें उनके कई वीडियो और तस्वीरों के साथ लिखा हुआ है, ‘200 मिलियन मजबूत, समर्थन के लिए शुक्रिया मेरे इंस्टा परिवार।’

इंस्टाग्राम पर सर्वाधिक फॉलोअर्स की बात करें तो इस लिस्ट में अब विराट कोहली खेल जगत में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (451 मिलियन) और अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी (334) का नाम शामिल है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *