देवरिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीजी का आखिरी मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस टेस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 28वां शतक लगाया। इसी के साथ उन्होंने करीब तीन साल का लंबा इंतजार खत्म किया है, कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 2019 में निकला था। ऑस्ट्रेलिया के सामने जब टीम इंडिया को उनके कमाल की जरूरत थी, तब कोहली ने सेंचुरी का सूखा खत्म किया है।
विराट कोहली ने आखिरी बार टेस्ट में सेंचुरी 22 नवंबर, 2019 को बनाई थी। जब बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 136 रनों की पारी खेली थी। कोहली के बल्ले से करीब 1205 दिनों के बाद टेस्ट सेंचुरी निकली है। टी-20 और वनडे के बाद कोहली ने अब टेस्ट में भी सेंचुरी का सूखा खत्म किया है।
आखिरी शतक से लेकर अबतक विराट कोहली ने 24 टेस्ट खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 28.20 की औसत से रन आए हैं। विराट कोहली ने इस दौरान 41 पारियों में 1128 रन बनाए, जिसमें कोई शतक शामिल नहीं था। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 5 ही अर्धशतक निकले हैं। यानी 42वीं पारी में विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला है।
विराट कोहली का टेस्ट करियर
108 मैच, 183 पारी, 8330 रन, 48.71 औसत, 28 शतक
22 नवंबर 2019 से 12 मार्च 2023 तक टेस्ट रिकॉर्ड
24 मैच, 42 पारी, 1128 रन, 28.20 औसत, 1 शतक (पारी जारी)
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
• सचिन तेंदुलकर- 200 मैच, 51 शतक
• राहुल द्रविड़- 163 मैच, 36 शतक
• सुनील गावस्कर- 125 मैच, 34 शतक
• विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक
फैब 4 में टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड
• विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक
• जो रूट- 129 मैच, 29 शतक
• स्टीव स्मिथ- 96 मैच, 30 शतक
• केन विलियमसन- 93 मैच, 26 शतक