देवरिया। पीएम मोदी पिछले दिनों गुजरात के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर विजिट किया, पीएम ने सोमनाथ मंदिर में दर्शन किए, गिर के जंगल में लॉयन सफारी में घूमे और वनतारा वाइल्डलाइफ रेस्क्यू, रिहैबिलिटेशन और कंजर्वेशन सेंटर का उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी के इस दौरे की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में वो कई खतरनाक जानवरों से बड़ी सहजता से मिलते नजर आ रहे हैं।
शेर के बच्चों को पिलाया दूध
पीएम मोदी का एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें पीएम शेर के बच्चों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। ये बच्चे भी पीएम के साथ इस तरह से खेल रहे हैं जैसे उनको काफी समय से पहचानते हों। इस दौरान पीएम ने शेर और चीते के बच्चों को अपने हाथों से बॉटल से दूध भी पिलाया। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है- “एक शेर ही, शेर के साथ खेल सकता है”।

पूरे वनतारा में घूमे पीएम
इस दौरान पीएम मोदी पूरे वनतारा में इत्मिनान से घूमें। वो एक-एक जानवर के बाड़े में गए वहां उनके साथ समय बिताया। इस दौरान पीएम ने वनतारा में बने जानवरों के अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस अस्पताल में जानवरों के इलाज की हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध है। यहां जानवरों के लिए एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू जैसी फैसिलीटी की भी अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है।
पीएम ने वनतारा की तारीफ की
वनतारा के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा- “वनतारा नामक एक अनूठी वन्यजीव संरक्षण, बचाव और पुनर्वास पहल का उद्घाटन किया, जो पारिस्थितिकी स्थिरता और वन्यजीव कल्याण को बढ़ावा देते हुए जानवरों के लिए एक सुरक्षित आश्रय प्रदान करती है। मैं इस अत्यंत दयालु प्रयास के लिए अनंत अंबानी और उनकी पूरी टीम की सराहना करता हूं”

पीएम ने एक शेयर की अस्पताल की तस्वीरें
पीएम मोदी ने अस्पताल में एडमिट जानवरों की भी देखा और उनका हाल जाना। पीएम ने अस्पताल की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- “वनतारा में मैंने एक हाथी को देखा जो एसिड अटैक का शिकार था। हाथी का बहुत ही सावधानी से इलाज किया जा रहा था। वहां दूसरे हाथी भी थे, जिन्हें अंधा कर दिया गया था और वह भी विडंबना यह है कि उनके महावत ने ही। एक और हाथी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। यह एक महत्वपूर्ण सवाल को रेखांकित करता है – लोग इतने लापरवाह और क्रूर कैसे हो सकते हैं? आइए हम ऐसी गैरजिम्मेदारी को खत्म करें और जानवरों के प्रति दयालुता पर ध्यान केंद्रित करें।”

“इसके अलावा भी कई अन्य उदाहरण हैं। एक शेरनी को वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी। उसे उचित देखभाल मिल रही थी। एक तेंदुए के बच्चे को उसके परिवार ने छोड़ दिया था, उसे उचित पोषण देखभाल के साथ नया जीवन मिला। मैं ऐसे कई जानवरों की देखभाल के लिए वंतारा की टीम की सराहना करता हूं।”
क्या है “वनतारा” ?
वनतारा गुजरात के जामनगर में स्थित एक वन्यजीव संरक्षण प्रोजेक्ट है। इसे अनंत अंबानी ने स्थापित किया है। वनतारा रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा समर्थित है। वनतारा 3 हजार एकड़ में फैला हुआ है और बिल्कुल असली जंगल की तरह दिखता है। यहां रहने वाले जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास की तरह माहौल दिया जाता है। यहां पर घायल, संकटग्रस्त और लुप्तप्राय जीवों को आश्रय दिया जाता है। आपको बता दें वनतारा को भारत सरकार की तरफ से पशु कल्याण के क्षेत्र में ‘कॉरपोरेट’ कैटेगरी में भारत के सर्वोच्च सम्मान ‘प्राणी मित्र’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।