देवरिया न्यूज़

RCB vs UPW: WPL में खेले गए पहले सुपर ओवर में यूपी वॉरियर्स ने RCB को दी मात

देवरिया। महिला प्रीमियर लीग (WPL) के इतिहास के पहले सुपर ओवर में यूपी वारियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) (RCB vs UPW) को हरा दिया है। आरसीबी को सुपर ओवर में जीत के लिए नौ रन बनाने थे लेकिन आरसीबी इस छोटे लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और उसे हार का सामना करना पड़ा। यह रोमांचक मुकाबला बैंगलुरू में खेला गया। मैच में सोफी एक्लेस्टोन के आखिरी ओवर में की गई शानदार बल्लेबाजी मैच को सुपर ओवर तक लेकर गई और डब्ल्यूपीएल में पहली बार किसी मैच में जीत-हार का फैसला सुपर ओवर से निकाला गया।  

दोनों टीमों ने बनाए 180 रन

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 180 रन बनाए थे। जीत के लिए यूपी वॉरियर्स (RCB vs UPW) को लास्ट ओवर में  8 रनों चाहिए थे। आखिरी बॉल पर  टीम को सिर्फ एक रन की दरकार थे। स्ट्राइक पर खेलरहीं क्रांति गौड़ ने बॉल मिस हुई और रन लेने दौड़ीं एक्लेस्टोन आउट हो गईं और यूपी वॉरियर्स का स्कोर भी 180 रन को पार नहीं कर सका। इसके बाद दोनों टीमों ने सुपर ओवर खेलकर मैच को नतीजे तक पहुंचाया।

डब्ल्यूपीएल में खेला गया पहला सुपर ओवर


डब्ल्यूपीएल (RCB vs UPW) के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि सुपर ओवर के जरिए मैच का फैसला हुआ हो। इस सुपर ओवर में यूपी वॉरियर्स की की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। चिनेले हेनरी ने पहली दो गेंदों पर दो-दो रन लिए, तीसरी गेंद वाइड गई और चौथी गेंद पर हेनरी आउट हो गईं। इसके बाद एक्लेस्टोन क्रिज पर आईं और दूसरी गेंद पर एक ही रन ले सकीं। आखिरी गेंद पर फिर एक रन आया और यूपी ने 8 रन बनाकर बैंगलुरु को 9 रनों का लक्ष्य दिया।  

सुपर ओवर में आरसीबी से स्मृति मंधाना और ऋचा घोष ने कमान संभाली। ऋचा घोष ने दूसरी बॉल पर एक रन जोड़े, तीसरी गेंद पर मंधाना को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया लेकिन मंधाना ने डीआरएस लिया और वह नॉटआउट करार दी गईं। इसके बाद मंधाना ने चौथी गेंद पर एक और रन बनाए। अब आरसीबी को दो गेंदों पर सात रन की जरूरत थी। पांचवीं गेंद पर ऋचा ने फिर एक रन बनाए। अब आरसीबी को एक गेंद पर छह रन की जरूरत थी, अब मंधाना स्ट्राइक पर थीं। मंधाना ने शॉट खेलने की कोशिश तो की, लेकिन उन्हें सिर्फ एक ही रन मिला और इस तरह इस रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की जीत हुई।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *