देवरिया न्यूज़

सीएम योगी ने अस्पताल में भर्ती मां से की मुलाकात, बेटे से मिलकर भावुक दिखीं मां

देवरिया। उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मठ के महंत हैं, उन्होंने संन्यास लेने के बाद से ही अपने परिवार से दूरी बना ली थी। इसलिए उनके पारिवारिक जीवन से जुड़ी खबरें कम ही देखने या सुनने को मिलती है। लेकिन सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी मां से ऋषिकेश के एम्स में मुलाकात की और काफी देर तक उनसे बातचीत भी की। जिसका वीडियो फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

7 जून से ऋषिकेश एम्स में भर्ती हैं सावित्री देवी

योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी को 7 जून से ऋषिकेश के एम्स में भर्ती किया गया है। उन्हें वृद्धाअवस्था से जुड़ी परेशानी और आंखों में इन्फेक्शन की शिकायत है। उनका इलाज जिरियाट्रिक वार्ड में चल रहा है। योगी आदित्यानाथ का परिवार बहुत कम मीडिया में दिखाई देता है और लोगों की तरह ही अपना जीवन यापन करते हैं। कुछ समय पहले ही उनकी बहन की तस्वीर सामने आई थीं, जिनमें यह बताया गया था कि वह ऋषिकेश के पास ही एक मंदिर के बाहर पूजन सामाग्री बेचकर अपना जीवन चलाती हैं और उनका रहन-सहन भी सादगी से भरा हुआ है।

बेटे से मिलकर भावुक दिखीं मां

योगी आदित्यनाथ और उनकी मां की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर खबरों में वायरल है। तस्वीरों में योगी आदित्यनाथ की मां और अपने बेटे से बात करती हुईं नजर आ रही हैं। पूरी बातचीत के दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ का और सीएम ने अपनी मां का हाथ थामा हुआ है। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ अपनी मां को पूरे 2 साल बात देख रहे हैं। मां सावित्री देवी भी अपने बेटे से 2 साल बाद मिलकर काफी भावुक नजर आ रही हैं। वीडियो में एक बार वो अपने बेटे के सामने हाथ जोड़ते हुए भी नजर आ रही हैं। जिसपर योगी आदित्यनाथ ने तुरंत उनका हाथ पकड़कर नीचे कर लिया। शायद वो बेटे को कुछ देर और रुकने को कह रही होंगी। सीएम ने मां का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बातचीत की और मां के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली।

रुद्रप्रयाग सड़क हादसे के पीड़ितों से भी मिले सीएम

मां से मुलाकात करने के बाद सीएम योगी ने रुद्र प्रयाग सड़क हादसे के घायलों से भी मुलाकात की। घायलों से मिलकर सीएम ने उनका हालचाल जाना और हादसे पर दुख व्यक्त किया। आपको बता दें शनिवार को रुद्र प्रयाग में हुए भीषण सड़क हादसे में एक टूरिस्ट ट्रैवलर के खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई थी जबकी कई लोग गंभीर रूप से घायल थे। जिन्हें एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत समेत विधायक और अन्य नेता, कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

पुष्कर सिंह धामी ने भी की सावित्री देवी से मुलाकात

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों से मुलाकात करने ऋषिकेश के एम्स पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी से भी मुलाकात की और उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया। उन्होने एम्स के डॉक्टर्स से मिलकर सावित्री देवी की बेहतर देखभाल और अच्छे से अच्छा इलाज के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *