देवरिया न्यूज़

UP board result: सीतापुर के एक ही स्कूल के बच्चे बने 10वीं-12वीं के टॉपर

देवरिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 20 अप्रैल को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किए। बोर्ड के अध्यक्ष दिव्कांत शुक्ल ने प्रयागराज में नतीजों की घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बोर्ड के रिजल्ट और टॉपर्स के नाम का ऐलान किया गया। आपको बता दें कक्षा 12वीं में सीतापुर के बाल विद्या मंदिर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है और उसी स्कूल की छात्रा प्राची निगम ने कक्षा 10वीं में पहला स्थान प्राप्त किया है। 10वीं में कुल 89.55 फीसदी और 12वीं में 86.64 फीदसी छात्रों को सफलता मिली है। स्टूडेंट यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

विद्यार्थी अपना रिजल्ट इस तरह चेक करें

सबसे पहले स्टूडेंट यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर जाएं और होमपेज पर जाकर अपने जिले और परीक्षा का साल चुन लें। अब UP Board 10th या 12th पर अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करें। स्क्रिन पर रिजल्ड शो होने लगेगा। इसे आप डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं। लोकसभा चुनावों के देखते हुए इस बार यूपी बोर्ड ने 12 दिनों में ही बोर्ड की परीक्षाओं को पूरा कर लिया था और नतीजे भी दूसरे सालों की तुलना में जल्दी जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें नकल को लेकर प्रशासन की तरफ से कड़ा रुख अपनाने के बाद इस बार लगभग 3 लाख विद्यार्थियों जिन्होंने परीक्षा फॉर्म भरे थे।

सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर दी बधाई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके बोर्ड के सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा-
“माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई! आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ का स्वर्णिम भविष्य हैं। ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है। माँ शारदे की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रही”

10वीं बोर्ड की टॉपर्स लिस्‍ट  
प्राची निगमसीतापुरप्रथम स्थान
दिपिका सोनकरफतेहपुरदूसरा स्थान
नव्या सिंहसीतापुरतीसरा स्थान
स्वाति सिंहसीतापुरतीसरा स्थान
दिपांशी सिंह सेंगरजालौनतीसरा स्थान
अर्पित तिवारीप्रतापगढ़तीसरा स्थान
वैश्नवीसीतापुरचौथा स्थान
इशिकाजालौनचौथा स्थान
राज सिंहप्रयागराजचौथा स्थान
दिपीका देवीफतेहपुरचौथा स्थान
नमीता वर्माअंबेडकर नगरचौथा स्थान
अंशिका वर्मासीतापुरपांचवां स्थान
सोनम पाठकसीतापुरपांचवां स्थान
अंशुकन्नौजपांचवां स्थान
चाहत पटेलजालौनपांचवां स्थान
यमुना प्रशाद चित्रकोटपांचवां स्थान
नाइला उबैदबाराबंकीपांचवां स्थान
12 वीं बोर्ड के टॉपर
शुभम वर्मासीतापुरप्रथम स्थान
विशु चौधरीबागपतदूसरा स्थान
काजल सिंहअमरोहादूसरा स्थान
राज वर्मा सीतापुरदूसरा स्थान
कशिश मौर्यसीतापुरदूसरा स्थान
चार्ली गुप्तासिद्धार्थ नगरदूसरा स्थान
सुजाता पांडेसिद्धार्थ नगरदूसरा स्थान
शीतल वर्मादेवरियातीसरा स्थान
कशिश यादवरायबरेलीतीसरा स्थान
आदित्य कुमारकानपुर नगरतीसरा स्थान
अंक्षा विश्वकर्माफतेहपुरतीसरा स्थान
पलक सिंहसिद्धार्थ नगरतीसरा स्थान


Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *