देवरिया। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बनी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। डायरेक्टर रवि जाधव के निर्देशन में बनी इस फिल्म की चर्चा काफी पहले से हो रही है। अटल जी को जानने और राजनीति में रुचि रखने वाला दर्शक वर्ग फिल्म का बेसब्री से इतंजार कर रहा है। फिल्म में अभिनय में पारंगत पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी बाजपेयी का किरदार निभाया है। फिल्म का ट्रेलर काफी हिट हो रहा है, रिलीज के बाद बहुत ही कम समय में इसे मिलीयन में व्यू मिल गए हैं।
क्या खास है फिल्म के ट्रेलर में
फिल्म का 3 मिनट 37 सेकेंड का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जिसमें अटल जी के राजनीति में आने से लेकर उनके प्रधानमंत्री बनने और उनकी सरकार गिरने जैसी सभी मुख्य घटनाओं को दिखाया गया है। ट्रेलर में ही उनका राजनीति में संघर्ष साफ दिखाई दे रहा है। अटल जी का किरदार पंकज त्रिपाठी निभा रहे हैं, जिन्हें कैरेक्टर रोल करने में महारथ हासिल है। पंकज त्रिपाठी के डायलॉग डिलीवरी से लेकर उनके हाव-भाव अटल जी से प्रेरित हैं। अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान व्यक्तित्व को खुद में उतारना अपने आप में ही बड़ी बात है, जिसे पकंज त्रिपाठी ने बड़ी सहजता से किया है। अटल जी के जीवन से लिए गए एक से बढ़कर एक वाकये और उनके संवाद लोगों को काफी पंसद आ रहे हैं।
अटल बिहारी बाजपेयी जी के जीवन की कहानी है फिल्म
फिल्म ‘मैं अटल हूं’ अटल बिहारी वाजपेयी जी की बायोपिक है। पत्रकार से शुरु हुआ उनका करियकर कैसे एक प्रधानमंत्री तक पहुंचता है यह आपको फिल्म में देखने को मिलेगा। फिल्म में अटल जी के कवि, राजनेता और एक प्रभावित कर देने वाले व्यक्तिव को बखूबी दिखाया गया है। अटल जी ने उस समय कैसे देश की कल्पना की थी और उसके लिए क्या-क्या संघर्ष किए, यह आज की पीढ़ी को जरूर देखना चाहिए। फिल्म 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
