देवरिया। साल 2023 के लिए आईएमडीबी यानी इंटरनेट मूवी डेटाबेस ने सालभर की टॉप 10 फिल्मों और गानों की लिस्ट जारी कर दी है। आईएमडीबी हर बार, साल के अंत में अपना डेटा जारी करता है। जिसमें हिट फिल्मों और गानों के साथ ही कई कैटेगरी में अलग-अलग लिस्ट बनाई जाती है। IMDb एक इंटरनेट डाटा बेस है, जहां रजिस्टर्ड यूजर रेटिंग और रिव्यू देते हैं। हिंदी फिल्मों के लिए साल 2023 काफी अच्छा साबित हुआ। कोरोना काल 3 के साल बाद 2023 में दर्शकों ने दिल खोलकर सिनेमाघर में फिल्में एन्जॉय की। जिसका फायदा बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों को भी मिला। आइए देखते हैं इस लिस्ट में कौन सी फिल्म पहले नंबर पर है और कौन सी फिल्म दसवें नंबर पर है।
नंबर वन पर है फिल्म जवान
बॉलीवुड के किंग खान ने साबित कर ही दिया कि उन्हें किंग क्यों कहा जाता है। इस लिस्ट में सबसे टॉप पर किंग खान की फिल्म जवान है। साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एटली की एक्शन थ्रिलर फिल्म जवान ने कमाई के मामले में अच्छा-खासा बिजनेस किया है। सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद फिल्म, अब नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध है। फिल्म में शाहरुख खान ने बाप-बेटे का डबल रोल निभाया है। शाहरूख के साथ अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण ने भी फिल्म में काम किया है।
दूसरे नंबर पर भी शाहरुख की ही फिल्म
दूसरे नंबर पर भी शाहरुख की ही फिल्म पठान है। सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म का काफी क्रेज देखने को मिला। इस फिल्म की प्री रिलीज कमाई ही तीन लाख से अधिक टिकटों पर करीब 21 करोड़ रुपए थी। फिल्म का एक गाना बेशरम रंग विवादों में रहा और हिंदूवादी संगठनों ने फिल्म बायकॉट करने के भी अपील की। लेकिन इन सबका फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने काम किया है। इसके साथ ही सलमान खान ने इस फिल्म में कैमियो रोल किया है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रही तीसरे पायदान पर
करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। यशराज प्रोडक्शन के जाने-माने भव्य अंदाज में बनी इस फिल्म से करण जौहर ने सात साल बाद बतौर निर्देशक काम किया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की प्रेम कहानी दिखाई गई है, जो अलग कल्चर से तो आते हैं लेकिन दोनों ही समाज के जानेमाने लोगों में से हैं। फिल्म में रणवीर ने दिल्ली के बिंदास पंजाबी लड़के रॉकी का किरदार निभाया तो वहीं आलिया ने एक बंगाली लड़की का किरदार निभाया है जो कि एक न्यूज चैनल में एंकर का काम करती हैं। इनके अलावा जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र ने भी इस फिल्म में इंपॉर्टेंट रोल प्ले किया है।
लियो
तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘लियो’ को हिंदी जैसी अन्य भाषाओं में भी डब किया गया है। लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विजय थलपति ने काम किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया है। फिल्म में विजय के साथ ही संजय दत्त, अर्जुन, तृषा, गौतम वासुदेव मेनन, मैसस्किन, मैडोना सेबेस्टियन, जॉर्ज मैरीन, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद और मैथ्यू थॉमस ने भी काम किया है।
ओह माय गॉड-2
ओह माय गॉड को देखने के बाद दर्शकों को ओह माय गॉड-2 का भी इंतजार था। लेकिन धार्मिक आस्थाओं से जुड़े होने के कारण फिल्म को टीजर रिलीज के बाद से ही कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। अंत में यह फिल्म A सर्टिफिकेट के साथ पर्दे पर रिलीज हुई। दरअसल फिल्म में सेक्स एजुकेशन पर खुलकर बात की गई है। इसकी वजह से फिल्म को ए-सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की मांग की गई। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने महादेव के भक्त का किरदार निभाया है और अक्षय कुमार शिव के दूत के रूप में नजर आए।
जेलर
साउथ सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर ने भी खूब सूर्खियां बटोरी। फिल्म ने सिनेमा घरों जमकर धूम मचाई और अच्छी खासी कमाई की। है। फिलहाल आप चाहें तो इस मूवी को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। रजनीकांत की फैन फॉलोइंग सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्की हिंदी भाषी इलाकों में भी है इसलिए इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया था।
गदर 2
सन्नी देओल और अमिषा पटेल की फिल्म गदर का रिलीज के पहले से दर्शकों के बीच खूब क्रेज देखने को मिला था। गदर की सफलता के बाद पहले ही गदर 2 की कमाई का अंदाजा लगा लिया गया था और वह सही भी हुआ। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़-तोड़ कमाई की। एक्शन ड्रामा फिल्म अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और निर्मित है। इस फिल्म को शक्तिमान तलवार द्वारा लिखा गया है। गदर एक प्रेम कथा के अगले सीक्वल में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा हैं, जो पिछली फिल्म की अपनी भूमिकाओं को दोहराते हैं। फिल्म के जरिए अमिषा पटेल ने भी सालों बाद बॉलीवुड में वापसी की। फिल्म का एक्शन पहले की तरह जबरदस्त था।
द केरल स्टोरी
निर्देशक सुदीप्तो सेन की मूवी ‘द केरल स्टोरी’ ने रिलीज होते ही पूरे देश में धूम मचा दी थी। आतंकवाद की काली दुनिया का सच दिखाती यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई। इस फिल्म तुलना ‘द-कश्मीर फाइल्स’ से की जा रही थी। यह फिल्म सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में रिलीज की गई थी। स्टारकास्ट की बात करें तो, इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी अहम किरदारों में नजर आई हैं। फिल्म की कहानी एक डराने वाला आंकड़ा दिखाती है जिसके मुताबिक आतंकवादी समूह के सदस्य कैसे आम लोगों के बीच रहकर उन्हें पहले अपना धर्म बदलने के लिए उकसाते हैं और फिर उन्हें आतंकवादी बना देते हैं।
तू झूठी मैं मक्कार
होली पर रिलीज हुई रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। इस जोड़ी ने पहली बार एक साथ काम किया था। आज के युवाओं की मानसिकता पर पर बनी यह प्रेम कहानी लोगों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में सफल रही। लव रंजन के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच काफी बज बना लिया था। फिल्म को समीक्षकों से मिले-जुले रिव्यु मिले और इसने दुनिया भर में 220.10 करोड़ से अधिक की कमाई की, इस तरह यह 2023 की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी।
भोला
100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कुल 111 करोड़ था। एक्शन थ्रिलर फिल्म भोला अजय देवगन द्वारा निर्देशित फिल्म है और इसमें खुद अजय लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म में तब्बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, गजराज राव और विनीत कुमार भी मुख्य भूमिका निभाते दिखे।
आइए अब जानते हैं 2023 के कुछ खास रोमांटिक गाने जो हर जगह छाए रहे।
फिल्म जवान का ‘चलया’
इस लिस्ट में फिल्म जवान का गाना ‘चलया’ पहले नंबर पर है। इस गान को 14 अगस्त को टी सीरीज ने अपने यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया। रिलीज होते ही यह गाना लोगों की जुबा पर चढ़ गया। सोशल मीडिया पर इस गाने पर लाखों रील्स बने। इस गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया ऐर अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी है।
तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा
फिल्म जरा हटके जरा बचके का गाना ‘तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा’ रिलीज होते ही छा गया था। लोगों ने इस गाने को खूब पसंद किया गया। इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और सचिन-जिगर ने इस गान को संगीत दिया है। सचिन-जिगर, वरुण जैन, शादाब फरीदी, और अल्तमाश फरीदी के गाए इस गान को सारेगामा म्यूजिक पर रिलीज किया गया था। रिलीज कुछ घंटों में ही इसे यू ट्यूब पर लाखों व्यू मिल चुके थे।
तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए
यह गाना भी फिल्म जरा हट के जरा बच के फिल्म का है। इस गान को यूथ के फेवरेट सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है। अमिताभ भट्टाचार्य के लिखे इस गान को सचिन-जिगर ने अपना संगीत दिया है। यह गाना भी साल 2023 के पसंदीदा रोमांटिक गानों में से एक है। लोगों ने इस भी खूब प्यार दिया। इस गाने पर लोगों ने खूब रील्स भी बनाए हैं।
आधा तेरा आधार मेरा इश्क
साल की सुपरहिट मूवी एनिमल का गाना ‘आधा तेरा इश्क आधा मेरा’ भी खूब सूपरहिट हुआ। रणवीर कपूर और रश्मिका मंदाना पर फिल्माए इस गाने को लोगों से खूब प्यार मिला। इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। इस गान को श्रेयस पौराणिक ने अपने संगीत से सजाया है।
वे कमलया…
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म का इस गाना रिलीज के बाद से ही छाया रहा। इस गाने को रणवीर सिंह और आल्या भट्ट पर फिल्माया गया है। अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने को लिखा है। गाने को श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह, शादाब फरीदी और अल्तमाश फरीदी ने अपनी आवाज से सजाया है।
तुम क्या मिले…
यह गाना भी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से लिया गया है। यह गाना भी इस साल के हिट रोमांटिक गानों में से एक है। इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और प्रीतम ने इसे संगीत दिया है। इस खूबसूत गाने को अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है।
उड़ जा काले कागा
फिल्म गदर के सिक्वल गदर 2 का गाना ‘उड़ जा काले कागा’ ने इस बार भी अपना जलवा बिखेरा । फिल्म की तरह इस गाने को भी उतना ही प्यार मिला जितना की पहली गदर फिल्म को मिला था। गाने के ओरिजनल वर्जन को उत्तम सिंह ने कंपोज किया था और आनंद बक्शी ने लिखा था। गदर 2 के लिए इस गाने को मिथुन ने रिक्रिएट किया है और उदित नारायण और अल्का यागनिक ने गाया है।
मिशन मजनू का गाना ‘रब्बा जानदा’
फिल्म मिशन मजनू ने तो बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखाया लेकिन इस फिल्म के गाने ‘रब्बा जानदा’ लोगों के दिलों पर छा गया। इस गाने को जुबीन नौटियाल ने अपनी जादुई आवाज से सजाया है और तनिष्क बागची ने लिखा है। शब्बीर अहमद के लिखे इस गाने को सिद्धार्थ कपूर और रश्मिका मंदाना पर फिल्माया गया है।