देवरिया। संसद की कार्यवाही से निलंबित सांसदों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सासंदों में से एक टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारते हुए नजर आ रहे हैं। इस पूरी घटना पर जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जताई और इसे सदन का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि- “विपक्ष ने मेरा नहीं, सदन का अपमान किया है। विपक्षी सासंदों ने बहुत शर्मनाक हरकत की है। पता नहीं विपक्ष को कब सद्बुद्धि आएगी”। राहुल गांधी इस वाकये का वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं, जिसके लिए उनकी भी आलोचना हो रही है।

राहुल गांधी बना रहे थे वीडियो
वीडियो में टीएमसी सांसद दूसरे विपक्षी सांसदों के बीच जगदीप धनखड़ कीनकल कर रहे थे और बाकी सभी विपक्षी सांसद हंस रहे थे। बड़ी बात यह भी है कि इस पूरे वाकये का राहुल गांधी अपने मोबाइल फोन पर वीडियो बना रहे थे। जगदीप धनखड़ ने कहा- “गिरावट की कोई हद नहीं है। आपके एक बड़े नेता, एक सांसद के असंसदीय व्यवहार का वीडियो कर रहे थे। आपसे भी बहुत बड़ा नेता है वह।यही कह सकता हूं कि सद्बुद्धि आए। कुछ तो सीमा होती होगी। कुछ जगह तो बक्श दो”।
संबित पात्रा ने कहा- “देश याद रखेगा
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने जगदीप धनखड़ की नकल उतारने और मजाक बनाने का कड़ा विरोध जताते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा-
“देश याद रखेगा…जब देश के उपराष्ट्रपति और संवैधानिक संस्था का माखौल बनाया जा रहा था, तो शहज़ादा खड़ा होकर वीडियो बना रहा था। भारत तोड़ने वालों का साथ लेकर भारत जोड़ने का स्वांग रचने वालों का मुख्य एजेंडा, जोड़ना नहीं तोड़ना ही है। घमंडियों के घमंड का अंत 2024 में देश की जनता अवश्य करेगी।”
भाजपा सांसदों ने बताया शर्मनाक
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि-“ये लोग संविधान का नारा लगा रहे हैं, मगर आम आदमी पद पर बैठा है तो पचा नहीं पा रहे हैं। सोनिया और राहुल को लगता है कि देश में केवल उन्हीं का खानदान है। राहुल को रोकना चाहिये था।” इस पूरे वाकये के दौरान कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सदस्य सुप्रिया सुले विपक्षी सांसदों की पहली पंक्ति में बैठी हुईं थी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दूसरी पंक्ति में बैठे हुए थे, लेकिन किसी ने भी उन्हें इस तरह का व्यवहार ना करने के लिए नहीं कहा।