देवरिया न्यूज़

: :

 Mahakumbh 2025: पहले अमृत स्नान पर 3.50 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

देवरिया। प्रयागराज महाकुंभ में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर पहला अमृत स्नान या शाही स्नान संपन्न हुआ। 144 साल बाद आयोजित इस पूर्ण कुंभ की महत्ता को देखते हुए इस बार हर कुंभ से कहीं ज्यादा  लोगों ने शाही स्नान पर संगम में डुबकी लगाई। शाही स्नान संपन्न होने तक करीब साढ़े तीन करोड़ लोगों ने संगम पर स्नान किया।

सीएम योगी ने ट्विट कर बताया आंकड़ा

सीएम योगी आदित्यनाथ महीनों पहले से ही कुंभ की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उनकी इस कोशिश का नतीजा कुंभ में देखने को भी मिल रहा है। यहा आने वाला हर एक श्रद्धालु पूरी तरह से संतुष्ट होकर लौट रहा है। सीएम योगी ने शाही स्नान के संपन्न होने के बाद अपने एक्स अकाउंट पर स्नान करने वालों का आंकड़ा पोस्ट किया और शाही स्नान करने वालों का आंकड़ा बताया। साथ ही उन्होंने महाकुंभ के शाही स्नान की मनमोहक तस्वीरें भी पोस्ट की। उन्होने अपने पोस्ट पर लिखा-

“आस्था, समता और एकता के महासमागम ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज’ में पावन ‘मकर संक्रांति’ के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन!

प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों/श्र‌द्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया।

प्रथम अमृत स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने पर सनातन धर्म के आधार सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद तथा प्रदेश वासियों को बधाई!

पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें।”

दूसरे दिन भी की गई फूलों की वर्षा

वहीं प्रदेश सरकार के द्वारा दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की गई। पहले दिन कुंभ की शुरुआत पर भी संगम के तट पर पूजा-अर्चना कर रहे लोगों पर हेलीकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियां गिराकर उनका अभिनंदन किया गया था। शाही स्नान पर भी श्रद्धालुओं पर उसी तरह पुष्प वर्षा की गई। प्रयागराज में पड़ रही कड़ाक की ठंड के बाद भी संगम स्नान के जोश में कोई कमी नजर नहीं आई। शाम 5 बजे तक अखाड़ों का शाही स्नान पूरा होन के बाद दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने संगम मे डुबकी लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *