देवरिया न्यूज़

: :

IPL 2023: टीम इंडिया में इन तीन गेंदबाजों को किया गया नजरअंदाज, अब आईपीएल में मचा रहे धमाल

देवरिया । आईपीएल 2023 में अब तक एक दर्जन से ज्यादा मुकाबले हो चुके है,सभी मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं। कुछ मैच तो ऐसे हुए, जिसमें आखिरी गेंद पर मैच का नतीजा निकला है। इस सीजन में कई ऐसे खिलाड़ी भी खेल रहे है, जिसे टीम इंडिया से नजरअंदाज किए गए हैं। आईपीएल में ये खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं।

मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे पीयूष चावला ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर रहे हैं। उन्होंने एक ही मैच में 3 विकेट चटकाए। पिछले एक दशक से पीयूष चावला को भारतीय टीम से नजरअंदाज किया जा रहा है, लेकिन अब वह सबको अपने प्रदर्शन से चौंका रहे हैं।

लखनऊ का खिलाड़ी भी स्टार बनकर उभरा

लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी सीजन में जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। दो मैचों में उन्होंने 3 विकेट चटकाए हैं। सबसे अच्छी बात ये रही कि उनकी इकॉनमी रेट बहुत किफायती रही है। वह टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2017 में खेलते हुए दिखे थे।

गुजरात का खिलाडी भी मचा रहा धमाल

गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है। गुजरात टाइटंस की तरफ से पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में 4 ओवर में उन्होंने केवल 18 रन दिए और 2 विकेट चटकाए थे। मोहित शर्मा भी भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं, लेकिन काफी समय से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। अब सवाल यह है कि इन खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद क्या टीम इंडिया में वापसी होगी।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *