देवरिया। Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 नवंबर से महाकुंभ (Mahakumbh 2025)का आगाज होने जा रहा है। इस बार होने वाला महाकुंभ बेहद खास है क्योंकी ये 140 सालों बाद होने वाला पूर्ण कुंभ है। इसलिए इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। यह कुंभ पूरे विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन होने वाला है। इस भव्य कुंभ (Mahakumbh 2025) में करोडों श्रद्धालुओं और साधु संतों की व्यवस्था का जिम्मेदारी भी कुछ खास जिम्मेदार अधिकारियों को सौंपी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन 5 अधिकारियों के कंधे पर इस कुंभ को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। आइए जानते हैं कौन हैं वो अधिकारी जिनपर योगी सरकार ने अपना भरोसा जताया है।
रविंद्र कुमार, जिलाधिकारी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविंद्र कुमार को कुंभ (Mahakumbh 2025) की तैयारियों के लिए पहले ही प्रयागराज का जिलाधिकारी नियुक्त कर दिया था। इससे पहले रविंद्र कुमार जौनपुर के डीएम के पद पर थे। रविंद्र कुमार मांदड़ मुख्य रुप से जयपुर के रहने वाले हैं। वो 2013 बैच के IAS ऑफिसर हैं। इससे पहले वो रामपुर में जिलाधिकारी, फिरोजाबाद में ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट, आगरा में चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर, उत्तर प्रदेश म्युनिसिपल कमिश्नर, म्युनिसिपल कोर्पोरेशन, वृदावन-मथुरा में भी अहम पद संभाल चुके हैं। उनकी कार्यकुशलता और कार्यक्षमता के रिकॉर्ड को देखते हुए सीएम योगी ने उन्हें ये अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
विजय किरण आनंद, मेलाधिकारी
प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh 2025)की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए मेला क्षेत्र को नया जिला घोषित किया गया है। इस नए जिले या मेला क्षेत्र की पूरी जिम्मेदारी मेला अधिकारी विजय किरण को सौंपी गई है। विजय किरण साल 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। कर्नाटक के रहने वाले विजय किरण आनंद ने इससे पहले मैनपुरी, उन्नाव, फिरोज़ाबाद, बिजनौर, शाहजहांपुर, और वाराणसी में डीएम का पद संभाल चुके हैं। उन्हें चुनने के पीछे मुख्य कारण है कि उन्हें 2017 से 2019 तक कुंभ के मेला अधिकारी रह चुके हैं। कुंभ की व्यवस्थाओं को संभालने का उनका अनुभव इस बार भी कारगर साबित हो रहा है।
तरुण गाबा, पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा को महाकुंभ 2025 से ठीक पहले प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर का पद दिया गया। तरुण गाबा 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने केंद्र में भी अहम पद संभाला है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी कैडर में 2020 में लौटे थे। उन्होंने सीबीआई में भी सर्विस दी है। उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइम ग्राफ को बैलेंस करने में तरुण गाबा ने अहम भूमिका निभाई है।
एडीजी भानु भास्कर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस अफसर भानु भास्कर को प्रयागराज जोन का एडीजी नियुक्त किया है। महाकुंभ में किसी भी तरह की अनहोनी ना हो इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इसका पूरा जिम्मा एडीजी भानु भास्कर को दी गई है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को कुंभ दौरान की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी थी
आकांक्षा राणा, विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण
आईएएस अफसर आकांक्षा राणा कुंभ की विशेष कार्याधिकारी अधिकारी हैं। उन्होंने पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे के दौरान तैयारियों से जुड़ी सभी जानकारियां दी थी। आकांक्षा राणा 2017 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। आकांक्षा राणा यूपी की ही रहने वाली हैं। वो जालौन के उरई से ताल्लुक रखती हैं। मेला प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी नियुक्त होने से पहले वो हरदोई में मुख्य विकास अधिकारी यानी सीडीओ के रूप में पदस्थ थीं।