देवरिया न्यूज़

यूपी के 75 जिलों में पहुंचेगा कुंभ का जल, संगम से 5 लाख लीटर जल रवाना

देवरिया। महाकुंभ का महाआयोजन अब समाप्त हो चुका है। 45 दिनों तक चले कुंभ में देश और विदेशों से 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई है। उसके बाद भी कई सनातनी ऐसे हैं जिन्हें ना तो कुंभ में आकर डुबकी लगाने का मौका मिला और ना ही कुंभ का पवित्र जल (holy water of kumbh) ऐसे लोगों को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकी यूपी सरकार ने 75 जिलों में कुंभ का गंगाजल (holy water of kumbh) पहुंचाने का फैसला किया है।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में जाएगा जल

दरअसल कुंभ के दौरान 75 जिलों से 300 से भी ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ड्यूटी के लिए मंगाई गई थीं। शुक्रवार को ये सभी गाड़ियां अपने-अपने जिला मुख्यालयों में लौटीं। लौटते वक्त फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में गंगा जल (holy water of kumbh) भरकर रवाना किया गया। ये गाड़ियां जब अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी तब वहां के रहने वाले लोग इसे निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

 5 लाख लीटर जल भरकर रवाना हुई  गाड़ियां

दमकल के एक टैंकर में लगभग 5 हजार लीटर पानी भरने की क्षमता होती है। इस तरह से सभी टैंकर को मिलाकर कुल 5 लाख लीटर जल भरकर रवान किया गया है। कुंभ के जल से वंचित लोग अब अपने ही शहर में पवित्र जल को प्राप्त कर सकते हैं। यूपी सरकार ने इसी तरह कुंभ के दौरान प्रदेश के जेलों में बंद कैदियों के लिए भी कुंभ का जल भिजवाया था। इस पहल से यूप के करीब 90 हजार कैदियों को कुंभ के पवित्र जल से स्नान करने का मौका मिला था।

ये भी पढ़ेंपुलिसअधिकारी-कर्मचारियों ने एक साथ किया संगम स्नान, CM योगी ने दी थी सलाह

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *