देवरिया न्यूज़

: :

8 अप्रैल को पड़ेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, 50 सालों का सबसे लंगा होगा ग्रहण

देवरिया। साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 सोमवार को लगने वाला है। सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों का ज्योतिष और खगोल शास्त्र दोनों में ही बहुत महत्व है। साल का पहला चंद्र ग्रहण होली के दिन लगा था। जानते हैं इस बार पड़ने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर ज्योतिष और खगोल शास्त्र में क्या खास बातें बताई गई है और हमें किन बातों को लेकर सावधान रहना चाहिए।

भारत में नहीं दिखेगा सूर्य ग्रहण
साल का पहला सूर्य ग्रहण पिछले 50 सालों का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होने वाला है। यह सूर्य ग्रहण कुल 4 घंटे 25 मिनट तक का होगा। हालांकि यह सूर्य ग्रहण का भारत में कोई असर नहीं होगा क्योंकि यह भारत में नजर नहीं आने वाला है। जिन देशों में यह ग्रहण देखने को मिलेगा, वहां यह ग्रहण एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा। अमेरिका में यह सूर्य ग्रहण साफ-साफ देखा जा सकता है। भारत में ग्रहण और सूतक काल दोनों को माना जाता है और इस समय के लिए बहुत से काम वर्जित होते हैं। अमेरिका जैसे देशों में ग्रहण में लोगों को किसी भी तरह से सूर्य की किरणों के संपर्क में ना आने की हिदायत दी जाती है।

8 अप्रैल को दिन में छा जाएगा अंधेरा

भारतीय टाइम के मुताबिक यह सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल की रात में 9 बजकर 12 मिनट पर लगेगा और बीच रात 1 बजकर 25 मिनट पर खत्म होगा। अमेरिका के टाइम के हिसाब से यह ग्रहण दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा। पूर्ण सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 25 मिनट तक रहेगा जिसमें से लगभग 8 मिनट तक के लिए जब पूरी धरती पर अंधेरा छा जाएगा। वैसे तो यह भारत में नहीं दिखेगा लेकिन इस सूर्य ग्रहण को कई देशों में देखा जा सकेगा लेकिन अमेरिका के उत्तरी हिस्से में यह सूर्य ग्रहण बिल्कुल साफ दिखाई देगा।

अमेरिका में 8 अप्रैल को बंद रहेंगे स्कूल

ग्रहण को देखते हुए अमेरिका के कई राज्यों में 8 अप्रैल को स्कूल भी बंद रखे जाने का फैसला किया गया है। हवाई अड्डों पर भी चेतावनी जारी की गई है। लोगों से इस दिन घर पर ही रहने की अपील की गई है। नागरिकों से खाना और गैस जैसी जरूरी चीजों का स्टॉक करने को कहा है। दिन ढलते ही सूर्य ग्रहण और भी खतरनाक हो सकता है इस वक्त किसी को भी सूर्य को सीधे देखने या सूर्य की किरणों के संपर्क में ना आने की हिदायत दी गई है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *