देवरिया। अमेरिका से आए अत्याधुनिक अपाचे अटैक हे लीकॉप्टर का पहला बैच भारत पहुंच गया है। भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी साझा की। ये हेलीकॉप्टर जल्द ही राजस्थान के जोधपुर में तैनात किए जाएंगे। इनकी तैनाती से सेना की युद्ध क्षमता में जबरदस्त इजाफा होगा।

भारतीय सेना की तरफ से किया गया पोस्ट
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “अपाचे हेलीकॉप्टर भारतीय सेना में शामिल हो चुके हैं। यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। इन हेलीकॉप्टरों से हमारी ऑपरेशनल क्षमताएं और बेहतर होंगी।”
पहले बैच में मिले 3 हेलीकॉप्टर
सेना को अपाचे हेलीकॉप्टर का यह पहला बैच 15 महीने की देरी के बाद मिला है। अमेरिकी कंपनी बोइंग ने इन हेलीकॉप्टरों का निर्माण किया है। भारत ने 2020 में 6 अपाचे हेलीकॉप्टरों का ऑर्डर दिया था, जिनकी डिलीवरी 2024 में होनी थी। अब पहले चरण में 3 हेलीकॉप्टर भारत पहुंच चुके हैं। इस नए बैच के शामिल होने के साथ भारतीय सेना के पास अब कुल 25 अपाचे हेलीकॉप्टर हो गए हैं। इससे पहले सेना के बेड़े में 22 अपाचे पहले से ही शामिल थे। अपाचे हेलीकॉप्टर दुनिया के सबसे घातक अटैक हेलीकॉप्टरों में गिने जाते हैं।
क्यों खास है अपाचे हेलीकॉप्टर ?
अपाचे हेलीकॉप्टरों में थर्मल सेंसर और नाइट विजन सिस्टम लगे हैं, जिससे यह रात के अंधेरे में भी सटीक निशाना साध सकते हैं। ये हेलीकॉप्टर 60 सेकंड में 128 मूविंग टारगेट्स की पहचान कर उन्हें नष्ट करने में सक्षम हैं। अपाचे हेलीकॉप्टर 625 राउंड प्रति मिनट की दर से फायरिंग करने में सक्षम हैं। इनमें हाइड्रा-70 रॉकेट और एजीएम-114 हेलफायर मिसाइल सिस्टम लगा है, जो इन्हें और अधिक खतरनाक बनाता है। इन हेलीकॉप्टरों की उड़ान गति 280 से 365 किलोमीटर प्रति घंटा है। 10,433 किलोग्राम वजन वाले ये हेलीकॉप्टर एक बार उड़ान भरने के बाद लगभग तीन से साढ़े तीन घंटे तक लगातार हवा में रह सकते हैं। अपाचे की यह खासियत इन्हें लंबे मिशन के लिए परफेक्ट बनाती है।