देवरिया। ICC वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर की अध्यक्षता में सेलेक्शन टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंसकरके टीम के सदस्यों के नाम का ऐलान किया। टीम में जहांअक्षर पटेल और ईशान किशन ने अपनी जगह पक्की कर ली है, वहीं युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया है।वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे।
ये है वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया
आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। वहीं युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, प्रसिद्द कृष्णा और तिलक वर्मा क टीम में जगह नहीं दी गई है। ये खिलाड़ी एशिया कप की टीम में शामिल हैं।
5 अक्टूबर से शुरु होगा ICC वर्ल्डकप
आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है, जिसका इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमियों को है। इस बार इंडियन टीम में तिलक वर्मा ने वापस अपनी जगह बना ली है। एशिया कप में भी तिलक वर्मा के नाम का एलान सबके लिए सरप्राइसिंग था। केएल राहुल के नाम पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।उनकी खराब फिटनेस को देखते हुए सेलेक्टर्स उन पर क्या फैसला लेंगे यह अभी साफ नहीं हुआ है। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को खेलेगी।
जानिए वनडे वर्ल्डकप का शेड्यूल
8 अक्टूनबर, भारत बनाम ऑस्ट्रे लिया – चेन्नेई
11 अक्टूहबर, भारत बनाम अफगानिस्तालन – दिल्ली।
15 अक्टूहबर, भारत बनाम पाकिस्तातन – अहमदाबाद
19 अक्टूहबर, भारत बनाम बांग्लाादेश – पुणे
22 अक्टूहबर, भारत बनाम न्यू्जीलैंड – धर्मशाला
29 अक्टूहबर, भारत बनाम इंग्लैंाड – लखनऊ
2 नवंबर, भारत बनाम क्वारलीफायर – मुंबई
5 नवंबर, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता
11 नवंबर, भारत बनाम क्वॉफलीफायर – बेंगलुरु