देवरिया । पूर्व भारतीय कप्तान और अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को ईपीएल से कुछ दिन तक के लिए छुट्टी लेने की सलाह दी है । उन्होंने कहा कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करना है, तो रोहित शर्मा को फाइनल मैच से पहले तरोताजा होकर उतरना चाहिए। इसलिए बेहतर होगा कि वह आईपीएल से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेकर आराम करें।
गावस्कर ने क्या सलाह दी?
मुंबई इंडियंस के आईपीएल 2023 में लगातार खराब प्रदर्शन हो रही है और हार से टीम पर सवाल उठ रहे हैं। साथ ही रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर भी विशेषज्ञ सवाल उठा रहे हैं। दरअसल, मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हार मिली। जिसके कारण टीम को तरह-तरह के सुझाव दिए जा रहे हैं। अच्छे प्रदर्शन के लिए बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के साथ-साथ रोहित शर्मा को कुछ समय के लिए आईपीएल से आराम लेने की सलाह सुनील गावस्कर ने दी। साथ ही कहा कि इससे न सिर्फ मुंबई इंडियंस को फायदा होगा, बल्कि वह खुद को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए और बेहतर तरीके से फिट रख पाएंगे।
रोहित शर्मा का प्रदर्शन
मंगलवार को खेले गए मैच में रोहित शर्मा 8 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। रोहित शर्मा ने अब तक आईपीएल के मैचों में खेली गई अपने 7 पारियों में केवल 181 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 135.07 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है। ज्यादातर मैचों में 20 रन से 45 रन के बीच आउट हुए हैं। इस आईपीएल सीजन में वह एकमात्र अर्धशतक दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लगा पाए हैं।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अगला मुकाबला
मुंबई इंडियंस का अगला मैच रविवार को अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा। मौजूदा स्थिति में वे सात मैचों में तीन जीत के साथ दस टीमों की अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं, पिछले सीजन में सबसे निचले स्थान पर रहने वाली मुंबई के लिए यह स्थिति बेहतर है, लेकिन आईपीएल की सबसे सफल टीम के लिए यह अच्छी पोजीशन नहीं कही जा सकती है। प्ले ऑफ में जाने व चौथे स्थान तक पहुंचने के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कुछ असाधारण प्रदर्शन करना होगा।
बता दें कि आईपीएल का सीजन 28 मई को समाप्त होगा और टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून को द ओवल के मैदान में शुरू होगा, जहां भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी। गावस्कर ने याद दिलाया कि भारत पिछला डब्ल्यूटीसी फाइनल न्यूजीलैंड से हार गया था।
कोहली ने भी पिछले साल लिया था ब्रेक
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल खराब फॉर्म के बाद क्रिकेट से ब्रेक लिया था। कोहली ने कई बार मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात की थी और बताया था कि खराब फॉर्म के दौरान उनके साथ क्या गलत हुआ था। कोहली ने पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान बताया था- मैं निश्चित रूप से काफी हल्का महसूस कर रहा हूं। यह सिर्फ काम के बोझ को लेकर नहीं था, बल्कि अन्य चीजें भी हो रही थीं, जिसने मुझे उस स्थिति में धकेल दिया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।