देवरिया न्यूज़

Asia Cup 2022 : बांग्लादेश का थमा सफर, श्रीलंका ने सुपर-4 में बनाई जगह

देवरिया : एशिया कप 2022 में पिछले बार की उपविजेता बांग्लादेश का सफर श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हार के साथ खत्म हो गया। वहीं, इस जीत के साथ श्रीलंका ने सुपर-4 में जगह बना ली है, जहां उसका सामना अफगानिस्तान से होगा। बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। जीत लिए मिले 184 रन के लक्ष्य को श्रीलंका ने 4 गेंद और 2 विकेट रहते हासिल कर लिया।

श्रीलंका ने 184 रन का पीछा करते हुए 158 रन पर कप्तान शनाका के रूप में अपने आखिरी बल्लेबाज को खो दिया था। इसके बाद चमिका करुणारत्ने (16) और असिता फर्नांडो (10) ने 10 गेंदों में 26 रन जोड़कर अपनी टीम को बेहद करीबी मुकाबले में जीत दिलाई।

श्रीलंका को पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने मजबूत शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 45 रन जोड़े। चरित असलंका (01), दनुष्का गुनथलिका (11) और भानुका राजपक्षे (02) के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान शनाका ने मेंडिस के साथ मोर्चा संभालते हुए पांचवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। कुशल मेंडिस ने 37 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए, जबकि कप्तान दसुन शनाका ने 33 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए 45 रन की पारी खेली। इसके बाद श्रीलंका के पुछल्ले बल्लेबाजों ने हार नहीं मानी और टीम को जीत की दहलीज पार करा दी। चमिका करुणारत्ने 10 गेंद में 16 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद अंत में जीत की औपचारिकता असिथा फर्नांडो ने पूरी की।

बांग्लादेश के गेंदबाज नहीं करा पाए बेड़ा पार
बांग्लादेश के गेंदबाज घमाल नहीं मचा सके। इबादत हुसैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके लेकिन सबसे महंगे भी वही साबित हुए। वहीं 2 विकेट तास्किन अहमद के खाते में गए। एक-एक सफलता मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन को मिली।

बांग्लादेश ने खड़ा किया 183 रन का स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया था। बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज और उपकप्तान आफिफ हुसैन ने सबसे अधिक 39 रन का योगदान दिया था। वहीं पहली बार पारी का आगाज करने आए मेहदी हसन मिराज ने 26 गेंद में 38 रन की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *