देवरिया न्यूज़

Mahakumbh 2025: कुंभ में लगे जवानों के लिए सीएम योगी ने किए बड़े ऐलान

देवरिया। कुंभ(Mahakumbh 2025) जैसे बड़े आयोजन में करोड़ों लोग रोजाना पहुंच रहे थे। ऐसे में लोगों की सुरक्षा जिम्मेदारी भी काफी बड़ी हो जाती है। कुंभ में लगे जवानों ने दिन-रात एक करते अपने परिवारों से दूर रहकर ड्यूटी की है। कुंभ में 2 से 3 बार आग लगने की छोटी-बड़ी घटनाए हुई लेकिन जवानों की तत्परता से तुरंत स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया। समापन पर पहुंचे सीएम योगी ने जवानों के काम की जमकर तारीफ की और उनके इस काम के लिए कई बड़े ऐलान किए।

जवानो के लिए हुए ये बड़े ऐलान

सीएम योगी ने महाकुंभ (Mahakumbh 2025)में ड्यूटी करन वाले जवानों के लिए कई बड़े ऐलान किए। जिसमें 10 हजार रुपये बोनस, उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और एक हफ्ते की छुट्टी देने का ऐलान किया गया है। जवानों को फेजवाइज एक-एक हफ्ते की छुट्टी दी जाएगी।

चुनौती से कम नहीं थी सुरक्षा व्यवस्था: सीएम योगी

गंगा पंडाल में सीएम योगी ने अपना संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने यूपी पुलिस और केंद्र के जवानों के काम की काफी सराहना की। सीएम ने कहा कि-  “प्रयागराज शहर 25 लाख लोगों के क्षमता वाला शहर है। यहां करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। जिसकी सुरक्षा-व्यवस्था किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं थी। लेकिन, हमारे राज्य और केंद्र के जवानों ने जिस कर्तव्य और समर्पण भाव से मेला को सफल बनाया वह इसके लिए बधाई के पात्र हैं।”

“भरोसा था कि आयोजन सफल होगा”

सीएम योगी ने कहा- “हमने पिछले आठ सालों में अपनी यूपी पुलिस की क्षमता देखी है। उन्हें पूरा भरोसा था कि वह इस विशाल अनुष्ठान को बेहतर तरीके से सफल बनाएंगे। एक पुरानी बात को याद करते हुए उन्होंने कहा, 2017 में सीएम बनने के बाद एक बार मैं सुबह-सुबह अचानक लखनऊ पुलिस मुख्यालय के बैरक का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गया।
दरवाजा खोला तो दो पुलिस वाले टूटी चारपाई पर सो रहे थे, एक पुलिसकर्मी अचानक उठा और उन्हें आश्चर्य से देखने लगा। मैंने कहा- आराम करिए, आप जो समझ रहे हैं मैं वहीं हूं।

उसके कुछ ही देर बाद वहां पर डीजीपी और मुख्य सचिव भी पहुंच गए। फिर उन्होंने उसी समय आदेशित किया कि प्रदेश के हर जनपद की पुलिस लाइन, थाने और चौकियों में पुलिस के रहने के लिए अच्छे बैरक होने चाहिए। ताकि वह ड्यूटी के बाद आराम से अपनी नींद पूरा कर सकें। आज ज्यादातर जनपदों में बैरक तैयार हो चुके हैं और कुछ जगहों पर तैयार हो रहे हैं।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *