देवरिया न्यूज़

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का आया शुभ मुहूर्त, ग्रहों की गणना कर निकाला गया 84 सेकेंड का समय

देवरिया। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आती जा रही है, इसके साथ ही अयोध्या में तैयारियों ने भी जोर पकड़ ली है। सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार अयोध्या का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। सभी प्रमुख अतिथियों को न्योता दिया जा चुका है। राम लला के वस्त्र, चरण पादुका और श्रृंगार आदि की व्यवस्था की जा चुकी है। प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी काफी पहले से तय की जा चुकी है। अब प्राण प्रतिष्ठा का सटिक मुहुर्त भी सामने आ चुका है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकेंड का विशेष शुभ मुहूर्त भी निकाला जा चुका है, इसी समय राम लला अपने स्थान पर विराजेंगे।

बड़े ज्योतिषाचार्य ने ग्रहों की गणना कर निकाला मुहुर्त

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने गर्भगृह में रामलला की मूर्ति को स्थापित कराने के लिए 22 जनवरी का सबसे शुभ, 84 सेकेंड का समय निकाला है। 22 तारीख को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक रहेगा। इसी काल में राम लला के विग्रह को पूरे मंत्रोचार और विधि-विधान के साथ गर्भगृह में स्थापित करा दिया जाएगा। इस शुभ मुहुर्त को ग्रहों की गणना कर तय किय गया है।

देशभर के विद्वानों और ज्योतिषियों ने किया शोध

प्राण-प्रतिष्ठा के लिए मुहुर्त निकालने के लिए देशभर के विद्वानों और ज्योतिषियों ने शोध किया और इस समय का चुनाव किया है। विद्वानों का कहना है कि उस दिन इस समय आकाश मंडल में 6 ग्रह शुभ स्थिति में होंगे। गणेश्वर शास्त्री के अनुसार 22 जनवरी 2024 का यह शुभ समय अग्निबाण, मृत्युबाण, चोरबाण, नृपबाण तथा रोग से मुक्त सबसे शुभ है। अब देशभर में सभी को इस शुभ मुहुर्त और शुभ तारीख का इंतजार है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *