देवरिया न्यूज़

इस दिन महा गोचर से बनेगा ‘शश महापुरुष योग’, इन तीन राशि वालों की पूरी होगी हर मुराद

देवरिया : वैदिक ज्योतिष में शनि को सबसे धीमा ग्रह कहा गया है। शनि देर से फल देते हैं। आमतौर पर शनि को केवल कष्‍ट देने वाला ग्रह समझा जाता है, जबकि ऐसा नहीं है। शनि शुभ फल भी देते हैं और जिस पर शनि की कृपा हो जाए उसकी जिंदगी फर्श से अर्श पर पहुंचने में देर नहीं लगती है।

17 जनवरी 2023 को शनि का तीन दशक के बाद अपनी ही मूल त्रिकोण राशि कुंभ में गोचर होने जा रहा है। यह बहुत ही अहम ज्‍योतिषीय घटना है। शनि का कुंभ राशि में प्रवेश ‘शश महापुरुष योग’ बनाएगा। शनि के गोचर से तीन राशि वालों को जमकर मुनाफा होगा। आइए जानते हैं वो कौन सा राशि है…

धनु राशि

इस राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर बहुत बलवान योग बनाएगा। इन जातकों की तमाम बाधाएं और कष्‍ट दूर होंगे। समाज में सम्‍मान मिलेगा। राजनीति से जुड़े जातकों को बड़ी सफलता मिल सकती है, जो उनके जीवन के लिए मील का पत्‍थर साबित हो सकती है। आप साहस और इच्छाशक्ति के दम पर कठिन से कठिन काम को भी पूरा करेंगे।

वृष राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि बेहद शुभ फल देगा, क्‍योंकि वृषभ राशि के स्‍वामी शुक्र, शनि के परम मित्र है। लिहाजा शनि गोचर से बन रहा शश महापुरुष राजयोग आपको हर सुख देगा। आपको बड़ा पद मिल सकता है। विदेश से धन लाभ हो सकता है। विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। सिंगल जातकों के विवाह होंगे।

तुला राशि

तुला राशि के स्‍वामी भी शुक्र हैं इसलिए शनि का राशि परिवर्तन इस राशि के जातकों को भी बहुत शुभ फल देगा। करियर में अब तक जो रुकावटें थीं, अब वे दूर होंगी। बड़ी तरक्‍की मिलेगी. सरकारी क्षेत्र से लाभ होगा। व्‍यापारी नया काम शुरू कर सकते हैं। व्यापार बढ़ाने के लिए भी अच्‍छा समय है। बड़ा लाभ हो सकता है। जो लोग गुप्त विद्या सीख रहे हैं, उन्‍हें बड़ी सफलता मिल सकती है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *