देवरिया। लंबे समय के बाद रोंगटे खड़ी करने वाली फिल्म सिनेमाघरों में आने वाली है। सिंघम अगेन के पहले ही अजय देवगन और आर माधवन स्टारर हॉरर मूवी शैतान आने वाली है। फिल्म के टीजर और पोस्टर्स ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए थे। अब फिल्म का ट्रेलर भी आ गया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि बॉलीवुड के फैंस को काफी लंबे समय बाद कुछ अलग तरह की हॉरर मूवी देखने को मिलेगी।

दृश्यम की याद दिलाता है फिल्म का ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर कहीं ना कहीं हमें फिल्म दृश्यम की याद दिलाता है। क्योंकि इस फिल्म में भी अजय देवगन के एक छोटे से परिवार को दिखाया गया है। इस बार भी वो अपने परिवार के लिए शैतान से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन, साउथ स्टार ज्योतिका और आर माधवन मुख्य किरदार में हैं। आर माधवन ही फिल्म के शैतान हैं। माधवन के नेगेटिव किरदार और उनके लुक को ट्रेलर में ही खूब पसंद किया जा रहा है। शैतान के ट्रेलर में एक परिवार की कहानी देखने को मिली है, जिसमें अजय देवगन की बेटी शैतान के वश में हो जाती है और वे उसे बचाने की कोशिश करते हैं।
मार्च में रिलीज होगी शैतान
फिल्म ‘शैतान’ 8 मार्च 2024 को रिलीज होगी। अजय देवगन फिल्म के हीरो के साथ-साथ फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। वहीं फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। फैंस अपने एक्शन हीरो को इस बार शैतान से लड़ते हुए देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शैतान के बाद अजय देवगन के फैंस को सीधे अगस्त में सिंगम अगेन देखने को मिलेगी। कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने ‘शैतान’ से अजय देवगन और ज्योतिका का सिंगल पोस्टर रिलीज किया था। ‘शैतान’ के लिए आर माधवन का सिंगल पोस्टर भी जारी किया गया है जिसमें नीली-नीली आंखों के साथ उनके चेहरे का इंटेंस लुक जबरदस्त लग रहा है। इस फिल्म को जियो स्टूडियो, पैनोरमा स्टूडियो और देवगन फिल्म्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।https://newsdeoria.com/famous-radio-announcer-ameen-sayani-passes-away/