देवरिया न्यूज़

यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन तय, 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

देवरिया। आने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चल रही सियायी उठापटक के बीच अब खबर आ रही है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की बीच गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है। अखिलेश यादव ने कहा-“हमारे बीच कोई विवाद नहीं है, गठबंधन होगा, जल्द ही सारी चीजें साफ हो जाएंगी। बाकी चीजें तो पुरानी हो गई है। अंत भला तो सब भला।”

कांग्रेस ने श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी सीट मांगी: सूत्र

सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस हाई कमान के बीच बुधवार सुबह ही सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई। 17 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है बशर्ते समाजवादी पार्टी उसे श्रावस्ती और लखीमपुर खीरी सीट दे दे। इसके बदले वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर सीट छोड़ने को तैयार हैं। सूत्रों का कहना है कि इस प्रस्ताव पर समाजवादी पार्टी ने विचार कर गुरुवार को अंतिम फैसला सुनाने की बात कही है।

मंगलवार तक नजर नहीं आ रहे थे गठबंधन के कोई आसार

उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है। मंगलवार को न्याय यात्रा अमेठी, रायबरेली और लखनऊ से गुजरी लेकिन अखिलेश यादव घोषणा करने के बावजूद रायबरेली में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं हुए। लखनऊ में भी राहुल की यात्रा में सपा का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ। बुधवार सुबह उन्नाव के लिए रवाना हो गई। सपा ने मंगलवार को वाराणसी से भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था जबकि यह सीट गठबंधन के तहत कांग्रेस को देने की बात कही गई थी।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *