देवरिया। IPL 2025 का खिताब रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू ने अपने नाम कर लिया है। RCB ने पंजाब किंग्स इलेवन को फाइनल मुकाबले में 6 रनों से मात दी। आपको बदा दें इस जीत के साथ ही आरसीबी का 17 सालों का इंतजार भी खत्म हुआ और RCB ने पहली बार IPL की ट्रॉफी जीती है। जीत के बाद विराट कोहली काफी भावुक नजर आए। वहीं पंजाब किग्स की टीम के साथ ऐसा पहलीबार हुआ जब वो फाइनल तक तो पहुंची लेकिन ट्रॉफी लेने से चूक गई। फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।
पंजाब ने जीता था टॉस
मैच में पंजाब ने टॉस जीता जिसके बाद कैप्टन श्रेयस अय्यर ने पहले बॉलिंग करना तय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। हालांकी आरसीबी की पारी एक समय पर काफी कमजोर नजर आ रही थी लेकिन कोहली के 43 रन और बाकी बल्लेबाजों की मदद से टीम ने 190 रन बनाने में सफल रही। आरसीबी की तरफ से रजत पाटीदार ने 26, लियाम लिविंगस्टोन ने 25, जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल ने 24-24 रन, रोमारियो शेफर्ड ने 17 और फिलिप साल्ट ने 16 रन बनाए। वहीं विकेट की बात करें तो पंजाब के बॉलर अर्शदीप सिंह और कायेल जेमीसन ने 3-3 विकेट और युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाख और अजमतुल्लाह उमरजई ने 1-1 विकेट लिए।
6 रनों से चूकी पंजाब की टीम
पंजाब की टीम आरसीबी को 200 रनों तक पहुंचने से रोकने में तो सफल रही लेकिन काफी मेहनत के बाद भी 191 रनो के लक्ष्य को चेस नहीं कर पाई। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन उनके जल्द आउट होते पंजाब के फैन निराश हो गए। टीण के लिए शशांक सिंह ने 30 गेंद पर नाबाद 61 रन, जोश इंग्लिश ने 23 गेंद पर 39 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह ने 26 और प्रियांश आर्य ने 24 रन बनाए। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या ने 2-2 विकेट लिए।