देवरिया । महिला प्रीमियर लीग में लगातार 5 मैच हारने के बाद आरसीबी ने आखिर अपना खाता खोल दिया है। आरसीबी ने छठे मैच में यूपी वॉरियर्स को 12 गेंद रहते पांच विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम 135 रनों पर ही ढेर हो गई थी। टीम के लिए ग्रेस हैरिस ने 32 बॉल पर 46 रनों की तूफानी पारी खेली थी, लेकिन यह पारी काम नहीं आई।
वहीं, आरसीबी ने 5 विकेट खोकर 18 ओवर में 136 रन बनाकर जीत हासिल की। मैच में कनिका अहूजा ने 30 गेंद पर 46 रन की पारी खेली। इसके अलावा ऋचा घोष ने 32 गेंद पर नाबाद 31 रन की पारी खेलकर मैच जीताने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया। हीदर नाइट ने भी 21 गेंद पर 24 रन बनाए। जबकि श्रेयांका पाटिल 3 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं, यूपी की ओर से दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट चटकाए। जबकि ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोन और देविका वैद्य ने एक-एक विकेट लिया।
आरसीबी के लिए गेंदबाजी में एलिसी पैरी ने 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। जबकि सोफी डेवाइन और सोभना आशा ने 2-2 विकेट लेकर यूपी वॉरियर्स टीम को समेट दिया। इसके बाद बाकी काम आरसीबी टीम के बल्लेबाज ने कर दिया ।
136 रनों के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही । टीम ने 14 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। मगर यहां से हीदर नाइट और कनिका अहूजा ने पारी को संभाला। हीदर ने 24 और कनिका ने 30 बॉल पर 46 रनों की पारी खेली। कनिका ने अपनी पारी में एक छक्का और 8 चौके जमाए।
आखिर में ऋचा घोष ने मैच जिताया
आखिर में ऋचा घोष ने मोर्चा संभाला और नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटीं। ऋचा घोष ने इस मैच में 32 बॉल पर 31 रनों की सूझबूझ वाली नाबाद पारी खेली। जबकि यूपी टीम की गेंदबाजी बेदम नजर आई।
कनिका ने कर दिया कमाल
20 साल की कनिका अहूजा का जन्म पंजाब के पटियाला में हुआ था। वह अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर सकी हैं। ऑफ स्पिन ऑलराउंडर कनिका गेंदबाजी और बैटिंग दोनों में ही टीम को मजबूती देती हैं। कनिका ने इस महिला लीग के पहले सीजन में अब तक 5 मैच खेले हैं। इन मैचों में उनकी यह बेस्ट पारी रही है।